
HR Breaking News : (Haryanvi Dance Video) अब बॉलीवुड गानो के साथ-साथ हरियाणवी गानो का क्रेज भी फैंस के सर चढ़ बोलता है। बात जब हरियाणवी डांसर्स की आती है तो सपना चौधरी का नाम ही जूबां पर आता है। लेकिन अब हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसर मौजूद है, जो अपने डांस से सपना को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं। इन्हीं मशहुर डांसर में आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay hit Dance) का नाम भी शामिल है।
जोरदार परफॉर्मेंस से लूट ली महफिल-
आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay viral video)अपने डांस के साथ-साथ अपने रागिनी कार्यक्रम के लिए भी खूब सुर्खियों में रहती है। आरसी स्टेज पर अपने डांस से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। अब इन दिनो आरसी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे आरसी उपाध्याय स्टेज पर इस हरियाणवी गाने ‘साली का ठुमका’ (Saali ka thumka dance Video) पर जोरदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत रही है।
आरसी की खूबसूरती देख फैंस हुए कायल-
हालांकि आरसी उपाध्याय (haryanvi dancer RC Upadhyay) का ये डांस वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन इस डांस वीडियो की ताजगी आज भी बरकरार है। इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में आरसी उपाध्याय हल्के पीले रंग के टाइट सूट में स्टेज पर कमाल के ठुमके लगा रही है। इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में आरसी की खूबसूरती और ठुमके को देखकर फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं। आरसी