
HR Breaking News – (Haryanvi gaana)। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के बाद इन दिनों डॉली शर्मा का डांस तबाही मचा रहा है। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में डोली शर्मा ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। स्टेज पर डोली शर्मा के डांस मूव्ज और हुस्न के जलवे को देख फैंस दीवाना हो जाते हैं। अब इन दिनों डोली शर्मा (Dolly Sharma stage Dance )का का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर पारा हाई करता नजर आ रहा है।
इस गाने पर किया जोरदार डांस-
सपना चौधरी, गोरी नागोरी के बाद अब कई ओर डांसर्स भी हरियाणवी डांस इंडस्ट्री (haryanvi Dance Video) में अपने जोरदार ठुमके से तहलका मचाती नजर आ रही है। इन्हीं मशहुर डांसर्स में डोली शर्मा का खूब बोलबाला नजर आ रहा है। डोली शर्मा का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमे डॉली शर्मा इस हरियाणवी गाने “लांबा-लांबा घूंघट” (laamba laamba ghunghat )पर घूंघट में स्टेज पर जोरदार ठुमके लगा रही है।
करिश्माई अंदाज पर फैंस हुए फिदा-
वैसे तो आए दिन डोली शर्मा के डांस वीडियो (Dolly Sharma hit dance)इंटरनेट पर बवाल मचाते नजर आते हैं, लेकिन इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में डॉली शर्मा के दिलकश एक्सप्रेशन ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि डोली शर्मा का यह करिश्माई अंदाज देखकर फैंस की भीड़ बेकाबू होती नजर आ रही है।