
HR breaking News (Gori Nagori new dance)। गोरी नागोरी को राजस्थान में शकीरा के नाम (Gori Nagori hit dance) से जाना जाता है। गोरी नागोरी स्टेज पर अपनी कमर को अंतर्राष्ट्रीय डांसर शकीरा की तरह की लहराकर डांस करती है। गोरी नागोरी को हरियाणा में सपना की कॉपी कहा जाता है।
गोरी नागोरी स्टेज पर बिल्कुल सपना चौधरी (Sapna Choudhary latest Dance) की तरह ही डांस करती है। गोरी नागोरी (Gori Dance) अपने डांस से लोगों को मदहोश कर रहती है। गोरी नागोरी के डांस का क्रेज इन दिनों काफी बढ़ गया है। उनके फैंस उनको देखने के लिए बेताब रहते है।
गोरी नागोरी ने कुर्ता उठाकर लगाए ठुमके
राजस्थानी स्टेज डांसर गोरी नागोरी इस वायरल (Gori Nagori viral dance) वीडियो में गजब का डांस कर रही है। गोरी नागोरी अक्सर स्टेज पर कुर्ती और घाघरे में नजर आती है। गोरी नागोरी का यह डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी (Gori Nagori Stage dance) स्टेज पर कुर्ती को उठाकर गजब का डांस कर रही है। गोरी नागोरी का डांस देख जवान से लेकर बूढ़ें लोग भी अपना दिल हार रहे हैं। इस वीडियो में गोरी सपना चौधरी के गाने पर ही डांस करती दिख रही है।
कम समय में पाई ज्यादा लोकप्रियता
राजस्थानी हिट स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori dance craze) ने बहुत कम समय में अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यह लोकप्रियता हासिल करने का काम किया है। गोरी नागौरी की लोकप्रियता ऑनलाइन काफी तेजी से बढ़ रही है। गोरी नागोरी के फैंस सोशल मीडिया और यूट्यूब पर उनके गानों को खूब प्यार देते है। गोरी नागोरी (Gori Nagori Stage dance) टाइट सूट पहन स्टेज पर जबरदस्त डांस (Stage Dance) कर रही हैं। इस डांसर के हर वीडियो इसी तरीके से तेजी से वायरल हो रहे हैं।