मनोरंजन

Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी ने झन्नाटेदार डांस से स्टेज पर ठाया धुम्मा, बोली- ‘फिल्‍म चंद्रावल देखूंगी’

Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी ने झन्नाटेदार डांस से स्टेज पर ठाया धुम्मा, बोली- 'फिल्‍म चंद्रावल देखूंगी' 

HR Breaking News – (Muskaan Dance) हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के झन्नाटेदार डांस को देख हर कोई दीवाना हो जाता है।मुस्कान बेबी के डांस वीडियो का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो (Muskaan Baby hit Dance) इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमे मुस्कान बेबी स्टेज पर बवाल काट रही है। इस डांस वीडियो में मुस्कान बेबी जबरदस्त ठुमके देख हर कोई उन पर फिदा हो गया है।

उछल-उछलकर लगाए  जोरदार ठुमके-

हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskaan Baby stage Dance) के कई डांस वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचाते नजर आते है। इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर धुम्मा मचा रहा है,  जिसमे मुस्कान बेबी स्टेज पर इस हरियाणवी गाने ‘फिल्‍म चंद्रावल देखूंगी’ (film chandrawal dekhungi dance)पर उछल-उछलकर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है। फैंस इस डांस  वीडियो  को  खूब पसंद कर रहे हैं।

बेबी नीले रंग के सूट में बवाल लग रही मुस्कान-

हालांकि मुस्कान बेबी का ये डांस वीडियो (Muskaan Baby haryanvi Dance) थोड़ा पुराना है, लेकिन इस वीडियो में मुस्कान बेबी जबरदस्त डांस करती दिख रही है। मुस्कान बेबी की स्टेज पर एक झलक को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम  उमड़ पड़ता है। इस वायरल डांस वीडियो में मुस्‍कान बेबी नीले रंग के सूट में सिर पर चुन्‍नी डालकर मंच पर जोरदार ठुमके लगा रही हैं।