
HR Breaking News (Haryanvi Dance) मुस्कान बेबी के डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उनके डांस का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है। मुस्कान बेबी का डांस बाकी डांसर से काफी अलग है। मुस्कान बेबी स्टेज पर टाइट सूट में जब कमर हिलाती हैं तो अच्छी-अच्छी डांसर्स सभी उनके सामने फेल हो जाती हैं।
डांस देखने पहुंचता है पूरा क्राउड
मुस्कान बेबी का डांस (Haryanvi Dance) देखने के लिए पूरा क्राउड पहुंचता है। उनके डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। मुस्कान बेबी हरियाणवी डांस में फिलहाल नंबर एक पर चल रही हैं। मुस्कान बेबी का डांस लोगों को काफी पसंद आता है।
मुस्कान बेबी की है तगड़ी फैन फॉलोइंग
मुस्कान बेबी की हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है। जब उनका कहीं स्टेज शो होता है तो हजारों लोग पहुंच जाते हैं। वहीं इंटरनेट पर उनके वीडियो के व्यूज मिलियंस में आते हैं। उनके डांस (Haryanvi Dance) वीडियो को लोग जमकर शेयर भी करते हैं।
एनर्जेटिक परफॉर्मेंस के लोग हुए दीवाने
मुस्कान बेबी ने हाल ही में घुंघरू गाने पर गजब का डांस किया है। बेहद खूबसूरत टाइट सूट में मुस्कान बेबी ने इतना एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दिया है कि उनके डांस को देखकर लोग दीवाने हो गए हैं। लोग कह रहे हैं कि यह मुस्कान बेबी का सबसे धांसू डांस है। जिसको देखकर सपना चौधरी को भी पसीना आ जाएगा।