
HR Breaking News – (Gori Nagori Dance)। हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन गोरी नागोरी अपने फुर्तिले डांस को लेकर खूब सुर्खियों में रहती है। अब इन दिनों गोरी नागोरी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में गोरी नागोरी अपने जबरदस्त डांस (haryanvi dancer Gori Nagori) मूव्ज के लिए जानी जाती हैं। अब हाल ही में गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है, जिसे देख फैंस मदहोश हो रहे हैं।
जबरदस्त डांस से जीत रही फैंस का दिल-
गोरी नागोरी (Gori Nagori viral Dance) का बिजली सा डांस फैंस के दिलों पर में करंट की तरह दौड़ता है। अब इस वायरल डांस वीडियो में भी गोरी नागोरी ने डांस से बवाल मचाया हुआ है। इस वायरल डांस वीडियो में गोरी नागोरी “तेरे चढ़ गया रंग कसुता” (tere chadh gya rang kasuta) गाने पर जोरदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है। इस वायरल डांस वीडियो में गोरी नागोरी सलवार-सूट में शानदार ठुमके लगा रही है।
फुर्तिले डांस पर फैंस हुए फिदा-
गोरी नागोरी के फुर्तिले डांस (Gori Nagori viral Video) ने फैंस को दीवाना बना दिया है। हालांकि गोरी नागोरी का ये डांस वीडियो पुराना है, लेकिन इस वायरल डांस वीडियो में गोरी का देसी अंदाज और एनर्जी फुल डांस परफॉर्मेंस हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रहा है। इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में गोरी के एक्सप्रेशन ने फैंस का दिल जीत लिया है। फैंस को गोरी का ये डांस खूब पसंद आ रहा है।
एक्सप्रेशंस ने किया फैंस को कायल-