गाजीपुर को सीएम योगी की बड़ी सौगातें, एक्सप्रेसवे और मेडिकल सुविधाएं
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-25 03:04:00

India News Live,Digital Desk : गाजीपुर को अब विकास की नई राह पर ले जाने की तैयारी हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अपने दौरे के दौरान जिले को कई बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और यह प्रोजेक्ट अब जमीन पर उतरने के लिए तैयार है। इससे न केवल कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि पूरे क्षेत्र का आर्थिक विकास भी तेज़ होगा।
मुख्यमंत्री ने अंधऊ-चौकिया बाईपास को मंजूरी देने की घोषणा की, साथ ही कलेक्ट्रेट घाट से चितनाथ घाट तक एक नया कॉरिडोर तैयार करने के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मंगवाई गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाजीपुर का ऐतिहासिक महत्व बेहद गहरा है। यह जनपद रामायण काल से जुड़ा हुआ है, लेकिन बीच के समय में इसकी पहचान धुंधली हो गई थी। अब यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थान इसकी नई पहचान बन चुके हैं।
सीएम ने मेडिकल कॉलेज के साथ बन रहे नर्सिंग कॉलेज का भी निरीक्षण किया और ज़िले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि लगभग 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं या तो पूरी हो चुकी हैं या निर्माणाधीन हैं। जल जीवन मिशन के तहत घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है और इसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पुलिस भर्ती को लेकर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें गाजीपुर के 1,534 युवाओं को चयनित किया गया है। उन्होंने इन सभी युवाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं और गाजीपुर के लोगों को बधाई दी।