
HR Breaking News : (Car Tips In Hindi) भलें ही आजकल ऑटोमैटिक कारों का चलन काफी बढ़ गया है लेकिन फिर भी मैन्युअल कारों का चलन अभी गया नही है। खासकर पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग मैन्युअल कार को चलाना खूब पसंद करते हैं, क्योंकि मनचाही पावर और टॉर्क आपको आसानी से मिल जाता है।
लेकिन कार मैन्युअल हो या ऑटोमैटिक, लोग अक्सर गियर लीवर को ही आर्म रेस्ट बना लेते हैं, कहने का मतलव ड्राइव करते समय एक हाथ लीवर पर ही रहता है, जिसकी वजह से काफी नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं लोग गियर बदलते समय (auto news in hindi) कई बड़ी गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह गियरबॉक्स से गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचता है।
यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आपकी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं होगा और गियरबॉक्स भी सही रहेगा।
1) स्पीड के हिसाब से करें सही गियर का इस्तेमाल
अक्सर देखने में आता है कि ड्राइविंग के समय लोग स्पीड के हिसाब से गियर नहीं बदलते, जिसकी वजह से गियरबॉक्स को काफी नुकसान होता है। हाल ये होता है कि लोग 3rd या 4th गियर में 70-80 या इससे भी ऊपर की स्पीड में ड्राइव करते हैं जो कि एक दम गलत है। साथ ही फ्यूल की खपत बढ़ने लगती है। इसलिए स्पीड गियर के हिसाब से ही होनी चाहिए।
2) गियर लीवर को ना बनाएं आर्म रेस्ट
ड्राइविंग के दौरान आपके दोनों हाथ स्टीयरिंग व्हील पर ही होना चाहिए। जब गियर बदलना हो तभी आपको हाथ का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि लोग अपना एक हाथ स्टीयरिंग व्हील पर और दूसरा हाथ गियर लीवर पर रखते हैं।
अब ऐसा करने से सेलेक्टर फॉर्क रोटेटिंग कॉलर के संपर्क में आ सकता है और गियर बदलने की आशंका बनी रहती है। इसलिए आपके दोनों हाथ स्टीयरिंग व्हील पर ही होने चाहिए और गियर लीवर को आर्म रेस्ट बनाने से बचें।
3) क्लच पैडल पर हमेशा ना रखें पैर
गाड़ी चलाते समय लोग (auto news in hindi) क्लच पर पैर रखकर, या फिर हाफ क्लच पर पैर रखकर गाड़ी चलाते हैं। ऐसा करने से फ्यूल की खपत बढ़ती है साथ ही ट्रांसमिशन एनर्जी को नुकसान होने की संभावना भी बनी रहती है। इसलिए क्लच का इस्तेमाल गियर बदलने और गाड़ी को धीमा करने के लिए ही करें।
4) चढ़ाई पर क्लच पैडल न दबाएं
यह भी देखने में आता है कि चढ़ाई पर लोग क्लच (car gear problem) दबाए रखते हैं, ऐसा करने से कार बिना गियर में हो जाती है। अगर आप ऐसे में क्लच दबाए रखते हैं, तो ढलान आने पर कार पीछे की तरफ जाने लगती है। इसलिए कार को चढ़ाते वक्त गियर में ही रखें और क्लच का इस्तेमाल सिर्फ गियर बदलते समय ही करें।
5) रेड लाइट पर गियर में न हो कार
काफी लोग ऐसे भी हैं जो रेड लाइट पर गाड़ी को न्यूट्रल (Car Tips) में नहीं करते और गाड़ी गियर में ही रहती है। ऐसा करने काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंकि गाड़ी के गियर में होने से क्लच को दबाये रखना पड़ता है। इसलिए रेड लाइट हो इंजन बंद कर देना चाहिए।