
Best Places In India: केरल में स्थित मुन्नार एक फेमस हिल स्टेशन है. यहां पर आप गजब के नजारे ले सकते है.
डलहौजी पर्वतों से घिरे खास जगह है, यहां के नजारे किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
गुलमर्ग को भी आप स्वर्ग से कम नहीं बोल सकते. यहां बर्फ से ढके पहाड़ और हरे-भरे पहाड़ है.
वैली ऑफ फ्लावर्स उत्तराखंड में स्थित बहुत ही सुदंर जगहों में से एक है.
उत्तराखंड में एक जगह और जो नैनीताल में हिल स्टेश्न है. यहां पर विदेशों से लोग आते है.
मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। यहां पर पत्नी के साथ जगह पर घूम सकते है.
घूमने के लिए श्रीनगर भी किसी स्वर्ग से कम नहीं है। सर्दियों में श्रीनगर बर्फ से ढक जाता है