व्यापार

Bajaj की इस बाइक ने TVS और Honda के छुड़ा दिए पसीने, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

Bajaj की इस बाइक ने TVS और Honda के छुड़ा दिए पसीने, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

hr breaking news : (latest bike in india)दोपहिया वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। लोगो के बीच बाइक्स की बढ़ती डिमांड़ को देख कंपनिया भी हर रोज नए -नए मॉडल पेश कर रही है। भारत में 150cc से लेकर 200cc इंजन वाली बाइक्स का क्रेज यूथ में खूब देखने को मिलता है। ग्राहकों के पास ऑप्शन काफी आ गये हैं। पिछले महीने 15 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में पहले नंबर पर बजाज ऑटो की पल्सर(bajaj pulsar) ने बाजी मारी है। बजाज पल्सर की पिछले महीने 37,753 की बिक्री हुई। 

जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 20,872 यूनिट्स की बिक्री का था। इस बार बजाज ने पल्सर की 16,881 यूनिट्स की ज्यादा बिकी की है और MOM ग्रोथ 81% रही है, वहीं बीते महीने का कंपनी का मार्केट शेयर 22.71 रहा है।  

बजाज पल्सर ने बिक्री के मामले में TVS अपाचे को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले महीने कंपनी ने इस बाइक की 34,511 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर होंडा यूनिकॉर्न रही, जिसकी बीते महीने 26,509 यूनिट्स की बिक्री हुई। चौथे नंबर पर यामाहा FZ रही है जिसकी 11,399 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पांचवें नंबर पर भी यामाहा MT 15 रही, जिसकी पिछले महीने 10,640 यूनिट्स की बिक्री हुई।

सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक

Bajaj Pulsar: 37,753 यूनिट्स बिकी
TVS Apache: 34,511 यूनिट्स बिकी
Honda Unicorn: 26,509 यूनिट्स बिकी
Yamaha FZ: 11,399 यूनिट्स बिकी
Yamaha MT 15: 10,640 यूनिट्स बिकी

क्यों बिकती है बजाज की ये बाइक  

बजाज पल्सर भारत की सबसे भरोसेमंद बाइक है और काफी सालों से यह बाइक यूथ के साथ फैमिली क्लास को पसंद आ रही है। पल्सर के अलावा बजाज ने कई बाइक्स का निर्माण किया पर उन बाइक्स को वो सफलता नहीं मिली जो पल्सर को मिली है। बजाज पल्सर अपने डिजाइन और इंजन की वजह से खूब पसंद की जाती  है। यही कारण है कि इसकी बिक्री सबसे ज्यादा रहती है। इस समय बजाज के पास 125 इंजन से लेकर पल्सर 200 जैसी प्रीमियम बाइक्स हैं। बजाज ऑटो ने हर सेगमेंट में अपनी पकड़ बना रखी है। इस साल बजाज की तरफ से कुछ और नए मॉडल लॉन्च किये जायेंगे…

Related Articles

Back to top button