एयर इंडिया फ्लाइट को बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग से टली बड़ी अनहोनी

Post

India News Live, Digital Desk : थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हरकत में आते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। विमान में 156 यात्री सवार थे। एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट AI-379 को सुरक्षित तरीके से फुकेट में उतार लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, यह फ्लाइट सुबह 9:30 बजे फुकेट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, लेकिन अंडमान सागर के ऊपर पहुंचने के बाद इसमें कुछ तकनीकी और सुरक्षा कारणों से बड़ा चक्कर काटते हुए विमान को वापस फुकेट एयरपोर्ट लाना पड़ा।

यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में मुंबई से लंदन जा रही एक और एयर इंडिया की फ्लाइट को भी हवा में तीन घंटे रहने के बाद वापस मुंबई एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। फ्लाइटरडार24 के डेटा के अनुसार, यह फ्लाइट सुबह 5:39 बजे रवाना हुई थी।

एयर इंडिया ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि ईरान में पैदा हुए हालात और वहां का एयरस्पेस बंद होने के कारण कई फ्लाइट्स को या तो रीरूट किया जा रहा है या फिर उन्हें वापस उनके डिपार्चर लोकेशन पर लौटाया जा रहा है।

इन्हीं घटनाओं के बीच एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर भी सामने आई। गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट टेक ऑफ के कुछ सेकेंड बाद ही बी. जे. अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गई। इस हादसे में 241 यात्रियों सहित हॉस्टल में रह रहे कई लोगों की मौत हो गई। अब तक इस दुर्घटना में कुल 265 लोगों की जान जाने की पुष्टि हो चुकी है।