खेल

AFG vs PAK Live: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में एक और उलटफेर, पाकिस्तान की बड़ी हार

AFG vs PAK Live: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में एक और उलटफेर, पाकिस्तान की बड़ी हार

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा  दिया हैै।

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (23 अक्टूबर) को तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है. 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया, 

जिसमें अफगान टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है.

इससे पहले अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर पहला उलटफेर किया था.

 इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया था. 

अब अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट का तीसरा बड़ा उलटफेर किया है.

मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने 283 रनों का टारगेट दिया था. 

इसके जवाब में अफगानी टीम ने 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. 

टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने ओपनिंग में शतकीय साझेदारी कर धांसू शुरुआत दी. 

जादरान ने 113 गेंदों पर 87 और गुरबाज 53 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली.

पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 282 रन का स्कोर खड़ा किया है. 

बाबर आजम के आउट होने के बाद इफ्तिखार ने शादाब के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. 

दोनों के बीच 50 गेंद में 73 रन की पार्टनरशिप हुई. शादाब ने 38 गेंद में 40 और इफ्तिखार ने 27 गेंद में 40 रन बनाए. नूर अहमद ने तीन विकेट हासिल किए.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ

Related Articles

Back to top button