हापुड़-नोएडा रूट पर नहीं चलेंगी एसी बसें, परिवहन निगम ने साफ किया इंकार

Post

India News Live,Digital Desk : गाजियाबाद से हापुड़ रूट पर एसी रोडवेज बसों के संचालन की उम्मीद पर फिलहाल पानी फिर गया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यह साफ कर दिया है कि इस रूट पर फिलहाल एसी बसें नहीं चलाई जा सकतीं क्योंकि गाजियाबाद क्षेत्र में एसी बसों की भारी कमी है।

यह मामला तब उठा जब पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजराज सिंह ने शासन को एक पत्र लिखकर इस रूट पर एसी बस सेवा शुरू करने की मांग की। उन्होंने अपने पत्र में बताया कि रोजाना हजारों यात्री हापुड़ से नोएडा तक का सफर करते हैं, और भीषण गर्मी में उन्हें साधारण बसों में सफर करना पड़ता है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक एसी बसों की शुरुआत जरूरी है।

गजराज सिंह ने पत्र में यह भी बताया कि पहले एसी बसें पिलखुवा नगर तक चलती थीं, लेकिन अब वो भी बंद हो चुकी हैं। उन्होंने मांग की कि हापुड़ सदर से नोएडा तक फिर से एसी बसों का संचालन किया जाए।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) ने स्पष्ट किया कि फिलहाल एसी बसों की संख्या सीमित है, इसलिए इस रूट पर एसी बसों का संचालन संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जब शासन से एसी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी, तभी सेवा शुरू की जा सकेगी।

स्थानीय दैनिक यात्रियों — सुमित अग्रवाल, ललित शर्मा, निखिल वत्स, महेश गुरुजी, शकील अहमद, अजय वर्मा आदि — ने बताया कि उन्होंने अपनी परेशानी पूर्व विधायक के माध्यम से शासन तक पहुंचाई थी। लेकिन अभी के लिए उन्हें एसी बस सेवा का इंतजार करना होगा।