खेल

Aaj ki Top News 20 October 2023: हरियाणा समेत देश विदेश की खबरों का बुलेटिन, पढ़िए एक क्लिक में फटाफट

Aaj ki Top News 20 October 2023: हरियाणा समेत देश विदेश की खबरों का बुलेटिन, पढ़िए एक क्लिक में फटाफट
*हरियाणा की खबरें *

✍️ : चण्डीगढ़ / झटका: चंडीगढ़-यमुनानगर रेलमार्ग का प्रस्ताव रद्द, तीन बैठकों के बाद भी नहीं बनी बात, टूटा लोगों का ख्वाब

✍️ : कुरुक्षेत्र / खेतों में रखे पराली के स्टॉक में लगी आग, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्त से काबू

✍️ : करनाल / भट्टा मालिक के साथ मारपीट कर लाखों रुपये छीने, लूट की वारदात के बाद बदमाशों ने किए हवाई फायर

✍️ : हिसार / नगर निगम में दूसरे दिन हाउस की बैठक: पार्षदों ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप

✍️ : सोनीपत / यात्रियों को परेशानी: पानीपत से गाजियाबाद जाने वाली सवारी गाड़ी में आई तकनीकी खराबी, PNG को राजलू गढ़ी रोका

✍️ : सोनीपत / आशा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, दोपहर में पड़ाव किया समाप्त

✍️ : सोनीपत / हरियाणा में गन्ना उत्पादक किसानों ने दिया धरना, एमएसपी बढ़ाने व डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग

✍️ : हांसी / चेयरमैन सहित 20 पार्षदों ने नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी पर लगाए आरोप, विजिलेंस को दी शिकायत

✍️ : कुरुक्षेत्र / किसानों की गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग: गुरनाम चढूनी के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र जिला सचिवालय पर दिया धरना

✍️ : भिवानी / झोलाछाप डॉक्टर के छापेमारी: जांच में मिला रोडवेज के कंडक्टर, टीम ने प्रतिबंधित गोलियां बरामद की

✍️ : भिवानी / त्योहारी सीजन में सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई: भिवानी में टीम ने दुकान से बरामद किए 150 किलोग्राम अवैध पटाखे

✍️ : दादरी / डायल 112 कर्मियों के गाली-गलौज: नशे धुत पिता-पुत्र ने मदद के लिए की थी झूठी कॉल, टीम को दी धमकी

✍️ : बहादुरगढ़ / दर्दनाक सड़क हादसा: देवीलाल पार्क के पास तीन बाइक टकराई, दो युवकों की मौत और तीन घायल

✍️ : फतेहाबाद / एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम की कार्रवाई: पुलिस ने मिनी बाईपास से तीन युवकों को 3 किलो गांजा के साथ पकड़ा

✍️ : चण्डीगढ़ / हरियाणा CM की आशा वर्करों से मीटिंग:कई मांगों पर बनी सहमति, हड़ताल खत्म करने के संकेत, बोलीं- कल बैठक में फैसला करेंगे

✍️ : गुरुग्राम / पुलिस ने पकड़ा फर्जी सब इंस्पेक्टर:कानून का डर दिखाकर वाहन चालकों से करता था उगाही; जींद का रहने वाला

✍️ : सिरसा / फ्लिपकार्ट कार्यालय पर ग्राहकों का हंगामा:आईफोन का डिलीवरी ऑर्डर कैंसिल करने से भड़की युवती; कई और शिकायत लेकर पहुंचे

✍️ : रेवाड़ी / 2 कारों की टक्कर:एक गाड़ी सड़क किनारे गड्‌डे में पलटी, 8 लोगों को आई मामूली चोट

✍️ : चण्डीगढ़ / हरियाणा में 21 अक्टूबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे:पहले 17 जिलों के लिए जारी हुए थे ऑर्डर; HSSC ग्रुप-D एग्जाम को लेकर फैसला

✍️ : चण्डीगढ़ / हरियाणा में ग्रुप-D एग्जाम को लेकर हाईलेवल मीटिंग:CM के अधिकारियों को नकल रोकने के निर्देश; स्टाफ को भी मोबाइल ले जाने पर रोक

✍️ : जींद / ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम:विवाहिता सुसाइड केस में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग; राहगीर रहे परेशान

✍️ : फरीदाबाद / डंपर ने श्रद्धालुओं को कुचला:2 की मौत, बच्ची समेत 2 घायल; नवरात्रि पर पैदल दिल्ली के कालकाजी मंदिर जा रहे थे

✍️ : सिरसा / कोटला ब्रांच में आया 100 फीट कटाव:सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद; वेलफेयर फोर्स विंग की मदद से किसानों ने भरी दरार

✍️ : हिसार / सिरसा की युवती लापता:दिल्ली पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही थी, बिना बताए एकेडमी से निकली

✍️ : चण्डीगढ़ / हरियाणा में IAS बराड़ दंपती की बदली जिम्मेदारी:आशिमा को मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर जनरल की जिम्मेदारी; मनदीप देखेंगे खनन विभाग

✍️ : करनाल / वोटरों को लुभाने में जुटी कांग्रेस:पूर्व विधायक सुमिता के बाद आज MLA गोगी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे

✍️ : चण्डीगढ़ / हरियाणा में डेंगू के D2 टाइप वायरस की एंट्री:7 जिलों में हालात खराब; संक्रमितों की संख्या 5 हजार पार, खतरे के 15 दिन बाकी

✍️ : दिल्ली / पहलवानों के यौन शोषण केस की सुनवाई 21 को:बृजभूषण के वकील ने कहा- चार्ज फ्रेम करते समय तथ्ये देखें; कोर्ट बोलीं- अभी तक आधा ट्रायल हो जाता

✍️ : हिसार / BKU की मीटिंग में आंदोलन पर चर्चा:29 को जींद में होगी प्रदेश स्तरीय बैठक; चंडीगढ़ में विधानसभा का करेंगे घेराव

✍️ : पलवल / करनाल भेजा 6 लाख का धान गायब:9 दिन बाद भी राइस मिल नहीं पहुंचा ट्रक; ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर-कंडक्टर पर केस दर्ज

✍️ : महेंद्रगढ़ / 3 दुकानों पर CM फ्लाइंग की रेड:खोया, रसगुल्ला और कुट्‌टू आटे के सैंपल लिए; जांच को लैब भेजे

✍️ : फतेहाबाद / मिठाई की दुकान पर रेड:खराब मिले रसगुल्लों को कराया नष्ट; स्वीट्स के सेंपल जांच को लैब भेजे

✍️ : गुरुग्राम / खरीदारों ने हरेरा का घेराव किया:माहिरा बिल्डर्स के खिलाफ की नारेबाजी; 5 हजार अलॉटियों को नहीं मिला आशियाना

✍️ : चण्डीगढ़ / हरियाणा के करनाल में सबसे ठंडी रात:19 शहरों में 18 डिग्री से नीचे न्यूनतम तापमान, अगले 3 दिन मौसम शुष्क

✍️ : नारनौल / बैंक मैनेजर-2 कर्मियों पर धोखाधड़ी का केस:उपभोक्ताओं के खातों से निकाले लाखों रुपए; जांच कमेटी की रिपोर्ट पर तीसरी FIR

✍️ : अंबाला /  DC ऑफिस में किसानों का प्रदर्शन:मुआवजा-गन्ने की बकाया पेमेंट जारी करने की मांग; बोले- नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे

✍️ : चंडीगढ़ / इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी विवाद:प्रशासक से मिलने के बाद मेयर ने बदले सुर, कहा- कमेटियों संग चार्जिंग स्टेशन की जगह करेंगे तय

✍️ : गुरुग्राम / फ्लेवर्ड हुक्का पर प्रतिबंध:DC ने जारी किए आदेश; बार, क्लब-पब और रेस्टोरेंट में परोसा गया तो होगी कार्रवाई

✍️ : रेवाड़ी / कॉस्मेटिक के गोदाम में लगी आग:मोटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से भड़की, लाखों रुपए का सामान जला

✍️ : झज्जर / आशा वर्कर्स का प्रदर्शन:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के आवास के बाहर डाला पड़ाव; 30 को संसद घेराव की चेतावनी

✍️ : अंबाला / स्कूल से भागा 5वीं क्लास का बच्चा:नारायणगढ़ के बाल आश्रम में रहता था; पिछले साल रेलवे पुलिस ने किया था रेस्क्यू

✍️ : रोहतक / सोनीपत में मेडिकल स्टोर सील:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक टीम की कार्रवाई; दुकान से मिली संदिग्ध दवाइयां

✍️ : हांसी / दंपती पर लाठी-डंडों से हमला:पत्नी के हाथ-सिर में लगी गंभीर चोट; ट्यूबवेल विवाद में 3 महिला सहित 4 ने की वारदात

✍️ : करनाल / युवक की अमेरिका में मौत:डिवाइडर से टकराकर पलटी गाड़ी; पिता ने 40 लाख कर्ज लेकर भेजा; स्टोर पर काम करता था

✍️ : पलवल / अवैध शराब ठेके का भंडाफोड़:CM फ्लाइंग टीम ने रेड कर पकड़ा; सेल्समैन और मालिक को गिरफ्तार किया

✍️ : करनाल / बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली:इलाज के दौरान मौत, लीवर की बीमारी से था परेशान, घरौंडा में भी रह चुका पार्षद

✍️ : नारनौल / सांडों की लड़ाई से हड़कंप, सैलून के शीशे टूटे; बाल- बाल बची व्यक्तियों की जान, 40 हजार का नुकसान

✍️ : पानीपत / गार्ड का अपहरण:बस से उतार कर बाइक पर बैठा ले गए बदमाश; अधमरा कर फेंका, जान से मारने की धमकी

✍️ : पानीपत / हरियाणा पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा:झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, बोलीं- आई लव यू पानीपत, सिर्फ 10 मिनट ही रूकीं

✍️ : हिसार / आकाशवाणी केंद्र के क्वार्टरों में चोरी:देर रात ताले तोड़े, टूटियों के साथ सीवरेज के ढक्कन तक ले गए चोर

✍️ : फरीदाबाद / महिला की निर्मम हत्या, चाकू से ताबड़तोड़ किए 30 वार; आरोपी फरार

✍️ : चण्डीगढ़ / प्रदेश में उपभोक्ताओं पर 7400 करोड़ का बिजली बिल बकाया, 31 अक्टूबर तक बिल नहीं भरा तो कटेगा कनेक्शन

✍️ : यमुनानगर / चूल्हे से निकले धुएं को पकड़ रहा सैटेलाइट, पराली जलाने के नाम पर किसान हो रहे बदनाम

✍️ : फरीदाबाद / दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर डंपर की टक्कर से दो लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

✍️ : चंडीगढ़ / आप के 3 बड़े चेहरे भ्रष्टाचार में गए सलाखों के पीछे, वह ईमानदारी का ढोल कैसे पीट सकते हैं: कंवरपाल

✍️ : चण्डीगढ़ / बिजली मंत्री के हरियाणा में 24 घंटे बिजली देने का बयान  झूठ का पुलिंदा, अशोक तंवर ने सरकार को घेरा

✍️ : दादरी / सांसद धर्मबीर सिंह ने अग्निवीर व पैरा मिलिट्री जवानों के किसी भी हादसे में निधन होने पर शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई

.    *टॉप हेडलाइंस ⌲ 20 अक्टूबर 2023 *

1. ICC ने सितंबर 2023 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ‘शुभमन गिल’ को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना है।

2. लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेता ‘माइकल डगलस’ को ‘सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ के लिए चुना गया है।

3. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 में भारत को ‘111वीं रैंक’ प्राप्त हुई है।

4. गोवा राज्य के ‘काजू’ को GI टैंग प्राप्त हुआ है।

5. भारतीय एक्टर ‘विजय वर्मा’ को बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

6. भारत और ‘फ्रांस’ देश के बीच पांचवा वार्षिक रक्षा संवाद हुआ है।

7. मशहूर मलयालम फिल्म निर्माता ‘पी.वी गंगाधरन’ का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

8. तमिल लेखिका शिवशंकरी को उनकी आत्मकथा ‘सूर्य वामसम’ के लिए ‘सरस्वती पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

9. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘Paytm पेमेंट बैंक’ पर 5.4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

10. ‘उदयपुर’ भारत का पहला वेटलैंड शहर बनेगा।

11. ‘वीजे कुरियन’ को साउथ इंडियन बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

12. एथलीट ‘नीरज चोपड़ा’ को लॉरियस के एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया गया है।

13. अक्टूबर 2023 में ‘141वां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र’ का आयोजन भारत में किया जाएगा।

14. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उत्तराखंड’ राज्य में 4200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है।

15. इजरायल से भारतीयों को निकालने हेतु भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है।

16. भारतीय मूल की 17 वर्षीय वैज्ञानिक ‘गीतांजलि राव’ को ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर व्हाइट हाउस में अमेरिका की प्रथम महिला ‘जिल बाइडेन’ ने सम्मानित किया है।

17. ‘नोएडा’ में छठा वार्षिक प्रौधोगिकी सम्मेलन ‘इन्फिनिटी 2023’ का आयोजन किया गया है।

18. IOC क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2023 में ”अमेरिकी धावक बेन ब्लेंकशिप को ‘एथलीट एवोकेसी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।

19. ‘पंकज बोहरा’ ने ‘उद्योग मंडल इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स’ (IACC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है।

20. इजरायल से भारतीयों को निकालने हेतु भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है।

21. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उत्तराखंड’ राज्य में 4200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है।

22. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड ‘रोहित शर्मा’ ने बनाया है।

23. भारत और ‘चीन’ देश ने कोर कमांडर स्तर की 20वें दौर की बैठक की है।

24. महाराष्ट्र राज्य सरकार ने स्वतंत्र ‘अनुसूचित जाति आयोग’ की स्थापना को मंजूरी दी है।

25. नई दिल्ली में ‘इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग महोत्सव 2023’ का आयोजन किया गया है।

26. इसरो का दूसरा स्पेसपोर्ट ‘थुथुकुडी’ तमिलनाडु में स्थापित किया जाएगा।

27. भारतीय मूल की 17 वर्षीय वैज्ञानिक ‘गीतांजलि राव’ को ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर व्हाइट हाउस में अमेरिका की प्रथम महिला ‘जिल बाइडेन’ ने सम्मानित किया है।

28. ‘नोएडा’ में छठा वार्षिक प्रौधोगिकी सम्मेलन ‘इन्फिनिटी 2023’ का आयोजन किया गया है।

29. उतर प्रदेश राज्य सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में ‘राजा राम मोहन राय’ की प्रतिमा का अनावरण किया है।

30. राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण’ (NCLAT) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ‘अशोक भूषण’ ने ‘8वें ब्रिक्स प्रतिस्पर्धा सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया है।

31. ‘पंकज बोहरा’ ने ‘उद्योग मंडल इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स’ (IACC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है।

32. अरूणाचल प्रदेश राज्य सरकार ने ‘सेतु बंधन योजना’ के तहत 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

33. IOC क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2023 में अमेरिकी धावक बेन ब्लेंकशिप को ‘एथलीट एवोकेसी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।

34. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर ‘6.3%’ रहने का अनुमान लगाया है।

35. ‘नवनीत मुनोत’ ‘एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया’ (AMFI) के नए चेयरमैन बने हैं।

36. महाराष्ट राज्य सरकार द्वारा ‘लेक लड़की’ यानी ‘प्यारी बेटी योजना’ शुरू की गई है। 

37. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ‘रेल लिंक पद्मा ब्रिज’ का उद्घाटन किया है।

38. ‘बिहार राज्य’ के उधोग विभाग ने बेंगलुरु में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है।

Related Articles

Back to top button