
मेघना आलम और सऊदी के राजदूत
बांग्लादेश की 30 साल की मॉडल मेघना आलम तो बड़ी चालबाज निकली. पुलिस के मुताबिक मेघना आलम ने अपने हुस्न के जाल में पहले सऊदी अरब के राजदूत को फंसाया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा. पहले तो बात कम पैसों की थी तो राजदूत ने लोड नहीं लिया, लेकिन मेघना की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ती गई.
पुलिस के मुताबिक जब मेघना ने 60 करोड़ टका (करीब 45 करोड़ रुपए) की डिमांड रख दी, तब सऊदी के राजदूत ने शिकायत दर्ज करा दिया. अब मेघना को पुलिस ने 30 दिन की हिरासत में भेज दिया है. मेघना पर हनीट्रैप के आरोप लगाए गए हैं.
मेघना ने सऊदी के राजदूत को कैसे फंसाया?
फरवरी 2020 में इस्सा बिन यूसुफ अल-दुहैलन को बांग्लादेश का राजदूत बनाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक एक करीबी दोस्त के जरिए इस्सा और मेघना साथ आए. दोनों का प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ा. मेघना के मुताबिक इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने.
इस्सा का जब 2024 में यहां से ट्रांसफर हो गया तो मेघना ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया. इस्सा से पहले कुछ पैसे मांगे गए और बाद में मेघना ने 60 करोड़ टका की डिमांड रख दी. पुलिस का कहना है कि मेघना ने इस्सा के कुछ पर्सनल वीडिया भी बना रखे थे.
इस्सा को वीडिया वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा है कि इस केस में एक और शख्स की भूमिका है. वो शख्स सऊदी में ही बिजनेस चलाते हैं.
अब पूरे मामले में पुलिस क्या कर रही है?
हनीट्रैप के इस केस को पुलिस ने स्पेशल विंग को सौंप दिया है. बांग्लादेश की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मेघना इससे पहले भी क्या किसी राजदूत को फंसा चुकी है? पुलिस हनीट्रैप के अन्य लिंक को भी खंगालने में जुटी है.
दूसरी तरफ बड़े अधिकारी सऊदी से रिश्ता ठीक करने की कवायद में लग गए हैं. बांग्लादेश को यह डर सता रहा है कि ब्लैकमेल कांड के बाद सऊदी कोई बड़ा एक्शन न ले ले.
मेघना की गिनती बांग्लादेश में खूबसूरत मॉडल के रूप में होती है. मेघना मिस अर्थ का भी खिताब जीत चुकी है.