व्यापार

28 किलोमीटर का माइलेज देने वाली Maruti Suzuki की इस कार को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

28 किलोमीटर का माइलेज देने वाली Maruti Suzuki की इस कार को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

HR Breaking News – (Cars News Updates) मारुति सुजुकी कंपनी की कार दुनियाभर में काफी पसंद की जाती है और अगर आप भी हाल फिलहाल में कोई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इन दिनों मारुति सुजुकी की एक धांसू कार को खरीदने के लिए ग्राहकों की खूब लाइन लगी हुई है। ऐसे में अगर आपका बजट ठीक-ठाक है तो आप भी मारुति सुजुकी की इस कार (best selling suv) को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। इस कार ने बिक्री के मामलें में Creta और Wagon R को भी पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में ।

कौन सी है मारुति की ये धांसू कार-

 हम बात कर रहे हैं Maruti Fronx की । जो इन दिनों युवाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने Maruti Fronx की तकरीबन 21,461 यूनिट्स की बिक्री (Maruti Fronx sales) हुई थी, जबकि इस साल की समान अवधि में कंपनी की ओर से इस कार की तकरीबन 14,168 यूनिट्स की बिक्री की गई थी। इस बार मारुति ने फ्रोंक्स की तकरीबन 7293 यूनिट्स की ज्याद बिक्री की है, और इस बढ़ती बिक्री (Maruti Fronx records sales) के चले कंपनी को 51.48 प्रतिशत YoY  ग्रोथ मिली है

जानिए बिक्री के मामले में नंबर वन कौन-

 Maruti Fronx (Maruti Fronx review) की इस कार के मार्केट शेयर की बात करें तो वो इस समय में 13.06 प्रतिशत है। बिक्री के मामले में  दूसरे नंबर पर इस बार Wagon R (Wagon R sales ) रही है, जिसका पिछले महीने तक का आंकड़ा देखे तो  पिछले महीने इस कार की 19,879 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बिक्री का आंकड़ा 19,412 यूनिट्स था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta sales review) रही है, जिसकी कंपनी ने इसकी पिछले महीने 16,317 यूनिट्स की बिक्री की और पिछले साल इस गाड़ी की 15,276 यूनिट्स की बिक्री हुई।

6 स्पीड AGS गियरबॉक्स से लैस –

अगर बात करें फ्रांकस के इंजन की तो इस कार में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (Maruti Fronx Hybrid Technology) के लिए 1.0L का पेट्रोल इंजन लगाया गया है। कार का यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। सिर्फ इतना ही नहीं मारुति की इस गाड़ी में 1.2L K-Series का एडवांस्ड Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन (Maruti Fronx ka engine) भी मिलता है। यह इंजन भी 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड AGS गियरबॉक्स से लैस है। इस गाड़ी में कई एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। ये गाड़ी शुरू करें रोकें टेक्नोलॉजी से लैस है। अगर आप चाहे तो इस गाड़ी का सीएनजी वर्जन खरीद सकते हैं, क्योंकि यह गाड़ी CNG में भी मौजूद है। बता दें कि CNG मोड (Maruti Fronx CNG mode) पर यह 28.51 किलोमीटर है।

फ्रोंक्स का लूक और डिजाइन-

इस गाड़ी का लूक और डिजाइन भी खूब धांसू हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह कार (Maruti Fronx records sales) बेहद स्पोर्टी है। इस कार का क्रेज  यूथ के साथ फैमिली क्लास में भी खूब देखा जा रहा है।इ इस कार की लम्बाई 3995 mm है, चौड़ाई 1765 mm, ऊंचाई 1550 mm है। इतना ही नहीं फीचर्स (Maruti Fronx features) के तौर पर इस कार में 308 लीटर बूट स्पेस मिलता है। स्पेस की भी इस कार में कोई कमी नहीं है। अगर बात करें सेफ्टी की तो सेफ्टी (Maruti Fronx safety features) के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है और इसके साथ EBD, 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Related Articles

Back to top button