BREAKING

हर आउटफिट में लगेंगी बला की खूबसूरत, बस अपना लें ये आसान टिप्स

हर आउटफिट में लगेंगी बला की खूबसूरत, बस अपना लें ये आसान टिप्स

Stylish Outfit IdeasImage Credit source: Instagram

लड़कियों को हर मौके पर खूबसूरत दिखना पसंद होता है. इसके लिए वह अलग अलग मौकों पर अपने फैशन में बदलाव करती रहती हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में उनका पूरा लुक ही खराब हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि आपको ये पता होना चाहिए कि आपको किस कपड़े के साथ कैसी ज्वोलरी पहननी है, कैसा मेकअप करना है और कौन से फुट वियर पहनने हैं.

किसी भी आउटफिट को क्लासी तरीके से स्टाइल करने के लिए आपको फैशन के बारे में जानकारी होनी चाहिए. साथ ही आपको चल रहे फैशन ट्रेंड का भी ज्ञान होना जरूरी है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप किसी भी आउटफिट में स्टाइलिश लग सकती हैं.

स्लिम दिखने के टिप्स

स्लिम दिखने के लिए आप सिंग्ल डार्क कलर के कपड़े पहनें. इसके लिए आप ब्लैक या फिर नेवी ब्लू कलर चुन सकती हैं.

डेनिम के कपड़े पहनें

डेनिम के रंगों के साथ भी आप खुद को पतला दिखा सकती हैं. इसके लिए आप डार्क डेनिम या फिर ब्लैक डेनिम कलर के कपड़े पहनें. जैसे कि ब्लैक डेनिम जींस के साथ आप बेबी पिंक कलर की टॉप पहन सकती हैं. ब्लैक कलर के साथ लाइट कलर के कपड़े ज्यादा खिलकर नजर आते हैं.

चेहरे को दिखाएं पतला

बॉडी को स्लिम दिखाने के साथ साथ आपको अपने चेहरे को भी पतला दिखाना होगा, इसके लिए आप उन सनग्लासेस का चयन करें जिससे आपका चेहरा ज्यादा हैवी न लगे.

हेयर स्टाइल से करें कमाल

आउटफिट के हिसाब से हेयर स्टाइल बनाना जरूरी होता है. ये आपके पूरे लुक को कंप्लीट करता है. इसके लिए आप अगर इंडियन ड्रेस पहन रही हैं तो बालों में जूड़ा या फिर कोई फैंसी हेयर स्टाइल बनाएं. लेकिन अगर आप वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं तो बालों को खुला ही रखें. लुक के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट या छेड़छाड़ से बात बिगड़ सकती है. वहीं अगर आपकी गर्दन छोटी है तो हाई पोनी टेल बनाकर लुक कंप्लीट करें.

बिंदी का डिजाइन और शेप

कुछ लड़कियों को बिंदी लगाना पसंद होता है, इंडियन ड्रेस के साथ बिंदी लगाकर आप अपना पूरा लुक कंप्लीट कर सकती हैं. ध्यान रहे कि अगर आपका चेहरा बड़ा है तो छोटी गोल बिंदी लगाएं वहीं लंबे चेहेर पर लंबी बिंदी लगाने की गलती न करें.

Related Articles

Back to top button