BREAKINGTrending

सिरसा मंडी में सरसों की आवक में हुई बढ़ोतरी, ये मिल रहा भाव

Sirsa News Today : सिरसा जिले में सरसों की आवक मंगलवार को आवक में तेजी आई। सरसों में निजी खरीद के साथ-साथ सरकारी खरीद भी शुरू हो गई है। मंगलवार को सिरसा मंडी में 172 गेटपास काटे गए। इनमें से 72 गेटपास लंबित है और 47 गेटपास पर सरकारी खरीद हो चुकी है।

25 गेटपास पर निजी एजेंसियों ने खरीद की है। सिरसा मंडी में अब तक 1394 क्विंटल सरसों की आवक हुई है। वहीं, सोमवार को 485 क्विंटल सरसों की उठान हो पाई है जो अभी 926 क्विंटल सरसाें की उठान एजेंसी की ओर से लंबित है। पहले जहां सरसों में नमी के चलते किसानों को निजी एजेंसियों को सरसों की फसल बेचने पर 200 से 500 रुपये की नुकसान हो रहा था। वहीं, मंगलवार को सरकारी खरीद शुरू होने से किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों बेच रहे हैं।

हालांकि, दो दिन पहले तक सरकारी खरीद के लिए एक गेट पास काटा गया था। इसमें किसान ने अपनी 17 क्विंटल सरसों की फसल बेची थी।जिले में जैसे ही मौसम में तापमान में बढ़ोतरी हुई है वैसे ही सरसों की फसल की कटाई के साथ मंडियों में सरसों की आवक पहले के मुकाबले काफी तेज 
हो गई है। तापमान बढ़ने के साथ ही नमी कम हो गई है। किसान फसल की कटाई करते ही फसल सीधी मंडी में लेकर आ रहे हैं।

मौसम में अनुकूलता के कारण बढ़ी आवक

मंडी में फसल लेकर आए किसान संतलाल, रमेशलाल और गुरलाल ने बताया कि इस बार जिले में मौसम में काफी अनुकूलता बनी रही है। इससे पिछली बार के मुकाबले सरसों की फसल की पैदावार में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल जहां एक एकड़ में सात क्विंटल के करीब पैदावार रही थी तो इस बार मौसम के ठीक रहने से सरसों की फसल प्रति एकड़ से 10 से 11 क्विंटल के करीब पैदावार आ रही है। यह किसानों के लिए राहत की बात है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

Related Articles

Back to top button