विदेश

शेखों के अरब से मेलोनी की इटली तक आंधी का आतंक, फंस गए 4 करोड़ लोग

शेखों के अरब से मेलोनी की इटली तक आंधी का आतंक, फंस गए 4 करोड़ लोग

शेखों के अरब से मेलोनी की इटली तक आंधी का आतंक

शेखों के अरब से लेकर जॉर्जिया मेलोनी की इटली तक हवा की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं. अरब के कुवैत, इराक जैसे देशों में जहां हवा की वजह से धूल भरी आंधी उड़ रही है. वहीं मेलोनी की इटली में हवा ने चक्रवाती तूफान को आमंत्रित कर लिया है. हवा के प्रचंड रूप को देखते हुए दोनों ही जगहों पर लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया है. मेलोनी की इटली में हवा से 2 करोड़ तो अरब के 4 देशों में 2 करोड़ लोग प्रभावित हैं.

अरब के 4 देशों में धूल भरी आंधी का अलर्ट

अरब के दुबई, यूएई, इराक और कुवैत में धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर 150 की स्पीड में हवा चलने की बात कही गई है. मौसम विभाग का कहना है कि हवा की वजह से धूल उड़ेंगे और यहां की विजिवलिटी जीरो हो जाएगी.

सरकार ने लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा है. इराक में तो धूल भरी आंधी की वजह से 3700 लोग अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. ये लोग सड़कों पर कुछ काम के लिए निकले थे और अचानक से धूल इनकी आंखों में भर आई.

धूल भरी आंधी की वजह से कुवैत, दुबई, इराक और यूएई के करीब 6 करोड़ लोग आंशिक या गंभीर तरीके से प्रभावित हैं. गर्मी के महीने में धूल उड़ने की वजह से हर साल इन देशों में धूल भरी आंधी चलती है.

इटली में हवा और तूफान का अंदेशा

इटली के 4 बड़े प्रांतों में तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. इटली के मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश और तूफान आने वाला है, जिससे यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा. तूफान की वजह से बिजली गुल होने की आशंका जताई गई है.

मौसम विभाग का कहना है कि तेज हवा और बारिश की वजह से चक्रवात तूफान का खतरा है. लोगों को घरों के अंदर ही रहने के लिए कहा गया है. सरकार का कहना है कि जरूरी न हो तो 3 दिन के लिए लोग घरों में ही रहें.

इटली आपदा प्रबंधन विभाग बारिश और तूफान को लेकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया है. इटली की आबादी 6 करोड़ है, जिसमें से तूफान की वजह से 2 करोड़ लोगों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button