
पाक सेना प्रमुख के खिलाफ अधिकारियों ने लिखा पत्र
पाकिस्तान सेना के चीफ के बुरे दिन शुरू होने वाले हैं. इमरान खान की पार्टी के नेता ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना में बगावत शुरू हो गई है. उन्होंने कहा है कि अधिकारी मुनीर से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं, साथ आद की स्थिति को 1971 की जैसा बताया है. दूसरी और शहबाज शरीफ के खिलाफ भी देश में प्रदर्शन हो रहे हैं, ऐसे में सेना में भी बागावत होना पूरे पाकिस्तान में भूचाल ला सकता है.
दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के जूनियर अधिकारियों ने सेना प्रमुख जनरल मुनीर के इस्तीफे की मांग की है. इसकी मांग करते हुए अफसरों ने तीखा पत्र लिखा है , जिसमें उन्होंने मुनीर पर सेना को राजनीतिक उत्पीड़न और निजी बदला लेने के लिए साधन के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें
اگر تو یہ کھلا خط اصلی ہے تو میلہ مویشیاں کا مہمان خصوصی اب ڈر اور خوف کے مارے مزید ظلم و بربریت کرے گا۔ بزدل انسان ہمیشہ ظالم ہوتا ہے اور جب اسے اپنی طاقت ختم ہوتی نظر آنے لگے تو وہ کچھ بھی داؤ پر لگانے کو تیار ہوتا ہے۔ تاریخ حافظ سید عاصم منیر شاہ کو دور حاضر کے یزید و فرعون کے pic.twitter.com/vtYl8SYEvQ
— Ali Malik (@AliHasnainMalik) March 18, 2025
“मुनीर ने पाकिस्तान को रसातल में धकेला”
पत्र में मुनीर के नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा गया है कि आपने पाकिस्तान को रसातल में धकेल दिया है. मुनीर के नेतृत्व की तुलना 1971 से की गई है, जब पाकिस्तान को भयावह हार का सामना करना पड़ा था, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश की स्थापना हुई थी.
पुलिस की चौकियों पर फैंके जा रहे पत्थर
पत्र में लिखा है, बच्चे हमारी चौकियोंपर पत्थर फेंकते हैं. आपने पाकिस्तानी सेना को अपनी ही धरती पर बेगाना कर दिया है. अफसरों ने आर्मी चीफ की तुलना फासीवादी खूंखार जानवर से की है, जो अपने ही लोगों की कीमत पर दावत कर रहा है.
रिपोर्ट में शीर्ष खुफिया सूत्रों के हवाले से पत्र की पुष्टि की गई है और इसे पाकिस्तान की सबसे ताकतवर संस्था सेना के लिए अस्तित्व का संकट बताया है. पत्र में चेतावनी दी गई है कि अगर मुनीर पद नहीं छोड़ते हैं, तो सेना खुद कार्रवाई करेगी.