
ब्यूटी टिप्सImage Credit source: Freepik
शहद न सिर्फ हमारी सेहत के लिए बल्कि ब्यूटी के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें कई विटामिन, अमीनो एसिड और कई जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं. इसके अलावा शहद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. शहद स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाने और चेहरे पर निखार लाने में मददगार साबित हो सकता है. ऐसे में आप इसमें कई तरह की चीजों को मिलाकर लगा सकते हैं.
शहद और दूध
आप शहद में दूध मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होते है, जो स्किन से दाग-धब्बों को कम करने में मददगार साबित हो सकता है. ये मिश्रण नैचुरल क्लींजर का काम करता है. जो स्किन को क्लीन और मॉइस्चराइज करने में मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आपको दो चम्मच दूध में बराबर मात्रा में शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना है. सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे की मसाज करें और फिर 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें.
गुलाब जल और शहद
आप शहद में गुलाब जल मिलाकर लगा सकते हैं. गर्मियों के मौसम में गुलाब जल चेहरे पर लगाने से ठंडक मिलती है. साथ ही ये डेड स्किन सेल्स को साफ करने में मदद करता है. साथ ही इसमें आप शहद में मिलाकर भी लग सकते हैं. इसके लिए आपको 2 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाना है. ये नेचुरल ग्लो लाने के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
शहद और कॉफी
चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए आप शहद और कॉफी को मिलाकर लगा सकते है. इन दोनों को सही से मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर इसे चेहरे पर लगाएं रखने के बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और फिर 10 मिनट बाद पानी से चेहरा धोएं.
मुल्तानी मिट्टी और शहद
मुल्तानी मिट्टी और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर निखार आता है. साथ ही चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने में भी ये मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी को रातभर पानी में भिगोकर रख दें. फिर सुबह उसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसके सूखने के बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.