विदेश

वीजा पढ़ने के लिए, सामाजिक कार्यकर्ता बनने के लिए नहीं…अमेरिका ने इस मुस्लिम देश को अच्छे से सुनाया

अमेरिका अपनी वीजा नीति को लेकर शुरुआत से ही सख्त रुख अपनाए हुए है. यही कारण है कि लगातार कई वीजा रद्द किए जा रहे तो कई वीजा नियमों में बदलाव भी किए जा रहे हैं. इसी बीच अमेरिका ने तुर्की की छात्रा रुमेसा ओजतुर्क का वीजा रद्द कर दिया है. छात्रा पर आरोप है कि उसकी तरफ से वीजा की गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया गया है.

वीजा रद्द किए जाने को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने साफ कहा कि वे बच्चे जो स्टूडेंट वीजा पर यहां आते हैं, उन्हें नियमों का पालन करना ही होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आपसे कभी भी वीजा वापस लिया जा सकता है.

मार्को का ये बयान तुर्की की छात्रा का वीजा रद्द करने के बाद सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि छात्रा ने वीजा की गाइडलाइन का उल्लंघन किया था.

ये भी पढ़ें

वीजा पढ़ाई के लिए, सामाजिक कार्यकर्ता बनने के लिए नहीं- विदेश मंत्री

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को गुयाना के राष्ट्रपति अली के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हमने उस छात्रा का वीजा रद्द कर दिया है. हमने उसको पढ़ाई करने और डिग्री हासिल करने के लिए वीजा दिया था. न कि एक सामाजिक कार्यकर्ता बनने के लिए दिया था. ऐसे कार्यकर्ता बनकर हमारे परिसरों को बर्बाद करेंगे और ये हम किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे.

दो दिन पहले किया गया था छात्रा को गिरफ्तार

अमेरिका ने जिस छात्रा का वीजा रद्द किया है वह टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में डॉक्टरेट की छात्रा है, जिसका नाम रुसेमा ओजतुर्क है. ओजतुर्क को मंगलवार शाम को सोमरविले से गिरफ्तार कर लिया गया. रुसेमा के वकील की माने तो उसे उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अपना रोजा खोलने जा रही थी. वकील ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद अब तक उससे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पाया है. इसके साथ ही न तो अब तक उस पर कोई आरोप दर्ज किया गया है,

Related Articles

Back to top button