BREAKINGTrending

राजस्थान के इस जिले में 787 करोड़ से बनेगी 4 लेन सड़क, फर्राटा भरेंगे वाहन चालक

Nagaur News Today : राजस्थान के इन जिलों से होकर गुजरने वाली सड़क को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 787.33 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इस सड़क परियोजना से नागौर से जोधपुर जाने वाले यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित मार्ग मिलेगा। वर्तमान में यह खंड 2-लेन का है, जिसे अब पेव्ड शोल्डर के साथ 4-लेन में अपग्रेड किया जाएगा।

दरअसल नागौर जिले के नेतड़ा गांव (जोधपुर) से लेकर नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग-62 के नागौर बाईपास तक 87.63 किमी लंबी सड़क का चार लेन में चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 787.33 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इस सड़क परियोजना से नागौर से जोधपुर जाने वाले यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित मार्ग मिलेगा। वर्तमान में यह खंड 2-लेन का है, जिसे अब पेव्ड शोल्डर के साथ 4-लेन में अपग्रेड किया जाएगा।

गडकरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बताया कि नेतड़ा से मंडोर तक पहले से ही 4-लेन सड़क है। नागौर से जोधपुर खंड पर 16,000 पीसीयू से अधिक दैनिक यातायात को देखते हुए यह चौड़ीकरण किया जा रहा है। परियोजना के तहत बावड़ी शहर के लिए 6.55 किमी लंबे बाईपास का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय यातायात की समस्या कम होगी। इसके अतिरिक्त, खींवसर के चूना खनन क्षेत्र और नागौर जिले के सीमेंट उद्योगों को भी बेहतर संपर्क मिलेगा, जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास तेज होगा।

बेनीवाल ने जताया आभार

सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से आमजन को राहत मिलेगी और परिवहन में सुगमता आएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही नागौर से सालासर तक फोर लेन सड़क की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जाएगा। यह परियोजना नागौर और जोधपुर के बीच व्यापार और परिवहन को गति देगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button