
हूती प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने रविवार शाम बताया कि उनकी मिसाइल यूनिट ने इजराइली लक्ष्यों के खिलाफ एक शीर्ष स्तरीय सैन्य अभियान चलाया है. जिसमें इजराइल के अंदर तीन जगहों को निशाना बनाया गया. साथ ही बताया कि उनकी सेना ने अमेरिकी MQ-9 ड्रोन को भी मार गिराया है.
ये घोषणा ऐसे समय पर की गई है, जब अमेरिका यमन हूतियों की ताकत को खत्म करने के लिए भीषण अभियान चलाए हुए है. हूती बलों ने दावा किया है कि उनकी क्षमताएं अप्रभावित हैं, साथ ही यमन के विरुद्ध जारी अमेरिकी आक्रमण से इसके हमलावरों को और अधिक असफलता और निराशा ही मिलेगी.
A missile units of the Yemeni army attacked positions of the Israel in the , firing two ballistic missiles.
🇾🇪 The strike set off air raid sirens in 300 areas. Operations at Ben Gurion Airport were also reportedly disrupted. pic.twitter.com/rMg4FsFg5k
— Sprinter Observer (@SprinterObserve) April 13, 2025
इजराइल में कई लक्ष्य को बनाया निशाना
सारी ने बताया कि इस ऑपरेशन में दो बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं. उनमें से एक फिलिस्तीन 2 प्रकार की हाइपरसोनिक मिसाइल थी, जिसने इस्दुद के पूर्व में इजराइल के सदोट मीका बेस को निशाना बनाया. इस बेस का इस्तेमाल जेरिको मिसाइलों को लॉन्च करने के लिए किया जाता है और इसमें एरो मिसाइल बैटरियां रखी जाती हैं.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जुल्फिकार प्रकार की दूसरी मिसाइल ने याफा शहर में बेन गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाया. सारी ने आगे कहा कि YAF की UAV यूनिट ने ड्रोन से अस्कलान में एक महत्वपूर्ण इजराइली प्रतिष्ठान को निशाना बनाकर सैन्य अभियान चलाया है.
بيان القوات المسلحة اليمنية بشأن إسقاط الدفاعات الجوية طائرة أمريكية نوع MQ_9 أثناء قيامِها بتنفيذ أعمال عدائية في أجواء محافظة حجة وذلك بصاروخ أرض جو محلي الصنع، وتعد هي الطائرة الرابعة خلال أسبوعين والتاسعة عشرة خلال معركة الفتح الموعود والجهاد المقدس إسنادا لغزة. pic.twitter.com/dq3skZkdTZ
— أمين حيان Ameen Hayyan (@AmeenHa2024yan) April 13, 2025
अमेरिका का MQ-9 ड्रोन को किया नष्ट
सारी ने बाद में जानकारी दी कि उन्होंने एक अमेरिकी MQ-9 ड्रोन को उस समय मार गिराया जब वह हज्जाह गवर्नरेट के ऊपर आसमान में शत्रुतापूर्ण मिशन को अंजाम दे रहा था. MQ-9 ड्रोन अमेरिका का एक महंगा ड्रोन है, जिसकी लागत 30 मिलियन डॉलर है. हूती इसी तरह दर्जनों ड्रोन को खत्म कर चुके हैं.