
याईर के साथ बेंजामिन
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने सख्त और क्रूर फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. गलती होने पर नेतन्याहू न तो अपने दोस्त को छोड़ते हैं और न ही दुश्मन को. इस बार नेतन्याहू के लपेटे में उनका बेटा ही आ गया. सोशल मीडिया पर नेतन्याहू ने अपने बेटे को सबके सामने फटकार लगा दी है. नेतन्याहू के इस एक्शन पर इजराइल के लोग चर्चा कर रहे हैं.
पहले पूरा मामला समझिए
नेतन्याहू के बड़े बेटे याईर नेतन्याहू एक पॉडकास्ट चलाते हैं. सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहते हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने फिलिस्तीन को जब अलग देश का दर्जा देने की बात कही तो याईर हत्थे से उखड़ गए.
सोशल मीडिया पर याईर ने मैक्रों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी. याईर ने मैक्रों को भाड़ में जाने तक के लिए कह दिया. याईर के इस पोस्ट पर खूब आलोचना हुई. उनके संस्कार पर सवाल उठने लगे.
इजराइल के लोगों के निशाने पर भी याईर आ गए, जिसके बाद नेतन्याहू को खुद आगे आना पड़ा. नेतन्याहू ने पोस्ट लिखकर याईर को फटकार लगाई और लोगों से इस मुद्दे को तूल न देने की अपील की.
नेतन्याहू ने पोस्ट में क्या लिखा है?
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आप यहूदी हैं और उनके समर्थन में बात रखना गलत नहीं है, लेकिन भाषा की मर्यादा जरूरी है. बड़े लोगों का जवाब अदब में देने की जरूरत है. न कि इस तरह घटिया भाषा में.
नेतन्याहू ने आगे लिखा कि ये मुद्दा इतना बड़ा नहीं है कि लोग इस पर चर्चा करें. हमें इजराइल और यहां के लोगों के हित में बात करनी चाहिए. फ्रांस का जो कदम है, वो गलत है और सभी लोग उस पर चर्चा करें.
अमेरिका में रहते हैं याईर नेतन्याहू
याईर बेंजामिन के सबसे बड़े बेटे हैं. शुरुआती पढ़ाई-लिखाई के बाद वे अमेरिका चले गए. यहीं पर मियामी में रहते हैं. याईर अपने भड़काऊ टिप्पणी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कई मौकों पर उनके खिलाफ मानहानिक का मुकदमा भी इजराइल में दर्ज किया गया है.
बेंजामिन नेतन्याहू के छोटे बेटे का नाम अव्नेर और बेटी का नाम नोआ है. 1991 में बेंजामिन ने सारा से शादी की थी.