
बेइज्जती की इंतेहा…कर्ज में डूबे PAK को पड़ोसी देश ने भेजा बिजली बिल
आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शर्मिंदगी का सामना कर रहा है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने कई महीनों से बिजली का बिल नहीं चुकाया है, जिसके बाद अफगानिस्तान की बिजली बोर्ड ने सख्त चेतावनी जारी कर दी है. हालत ये है कि अब पाकिस्तान को वहां अपने दूतावास की बिजली कटने का डर सता रहा है.
अफगानिस्तान के बिजली बोर्ड ने पाकिस्तान के काबुल स्थित दूतावास को 10 लाख 33 हजार 530 अफगानी रुपये का बिजली बिल भेजा है. भारतीय मुद्रा में यह रकम लगभग 8.5 लाख रुपये और पाकिस्तानी मुद्रा में 40 लाख रुपये से ज्यादा बनती है. कई बार नोटिस भेजने के बावजूद जब भुगतान नहीं हुआ तो बोर्ड ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि बिल नहीं चुकाने पर दूतावास की बिजली काट दी जाएगी.
दूतावास कर्मचारियों में नाराजगी
इस घटनाक्रम से पाकिस्तान दूतावास के कर्मचारी काफी नाराज हैं. उन्होंने अपने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द इस मुद्दे को सुलझाया नहीं गया, तो वे किसी भी संकट की जिम्मेदारी नहीं लेंगे. दूतावास ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर बिजली कट गई तो न केवल संचार व्यवस्था ठप हो जाएगी, बल्कि पाकिस्तान के साथ उनका संपर्क भी पूरी तरह टूट जाएगा.
शहबाज सरकार पर उठ रहे सवाल
इस पूरे मामले ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार की कार्यशैली और आर्थिक प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि पीएम शहबाज ने देश की नाक कटवा दी. घरेलू मोर्चे पर पाकिस्तान पहले ही महंगाई, बेरोजगारी और IMF के सख्त शर्तों से परेशान है. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उसे बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है.
अफगानिस्तान की दो टूक चेतावनी
अफगानिस्तान की बिजली बोर्ड ने एक चेक के साथ अनुरोध पत्र भेजा है, जिसमें पाकिस्तान प्रशासन से अपील की गई है कि वे तुरंत बकाया बिल का भुगतान नेशनल बैंक ऑफ अफगानिस्तान में करें. अगर समय रहते यह राशि नहीं दी गई, तो दूतावास की बिजली काट दी जाएगी. अब पाकिस्तान सरकार के सामने सवाल खड़ा है कि क्या वह अपनी ही दूतावास की बिजली बचा पाएगी या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बेइज्जती झेलेगी.