विदेश

बांग्लादेश से 10 लाख मुसलमानों की ‘जिहाद ललकार’, नेतन्याहू के पोस्टर पर पड़े चप्पल

गाजा में हो रहे फिलिस्तीनियों के नरसंहार के खिलाफ पूरी दुनिया के मुसलमान सड़कों पर आने लगे हैं. सीरिया से लेकर मिस्र तक मुस्लिम मौलाना इजराइल के खिलाफ जिहाद का ऐलान कर रहे हैं और अब जिहाद की आग भारत के पड़ोस तक आ चुकी है. पाकिस्तान के मुफ्ती तकी उस्मानी ने लोगों से अपील की कि जो लोग उमरा जैसी स्वैच्छिक यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, वे इस पैसे को फिलिस्तीनी प्रतिरोध में लगाने की सोचें. उनकी इस सभा में हजारों लोग इकट्ठा हुए और जिहाद के लिए ‘लब्बेक’ कहा.

वहीं बांग्लादेश की कट्टरपंथ पार्टियां तो एक दम और आगे निकल गई हैं. गाजा पट्टी में इजराइल की कार्रवाई की निंदा करने के लिए बांग्लादेश की राजधानी में लाखों प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली, प्रदर्शनकारियों की संख्या करीब 10 लाख होने का अनुमान है, जो ढाका यूनिवर्सिटी कैंपस के सुहरावर्दी पार्क में एकत्र हुए. इन लाखों लोगों ने एक साथ इजराइल के खिलाफ जिहाद की ललकार भरी और नेतन्याहू के पोस्टर को चप्पलों और डंडों से पीटा.

ये भी पढ़ें

फिलिस्तीन के झंडे के साथ ‘खिलाफत का झंडा’ भी

इस प्रो-फिलिस्तीनी रैली में बांग्लादेश के लोग सैकड़ों फिलिस्तीनी झंडों के साथ-साथ कलमा लिखा हुआ सफेद झंडा भी लिए हुए थे, जिसका मतलब खिलाफत राज से जुड़ा माना जाता है और ‘आजाद फिलिस्तीन’ जैसे नारे लगा रहे थे.

कट्टरपंथी पार्टियों ने किया विरोध प्रदर्शन के नेतृत्व

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की अध्यक्षता वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी, कई इस्लामी समूह और पार्टियों ने इस रैली में अपनी एकजुटता दिखाई. सभी पार्टियां इस दौरान इजराइल के खिलाफ एक दिखाई दी,

इजराइल का दुश्मन है बांग्लादेश

बांग्लादेश एक मुस्लिम बहुल राज्य है और इजराइल के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं रखता है. यह आधिकारिक तौर पर एक स्वतंत्र फिलिस्तीन का समर्थन करता है.

Related Articles

Back to top button