उत्तर प्रदेश

बहन की सालगिराह पर आया था भाई, बहनोई के साथ जाते हुए गोली मार उतारा मौत के घाट

बहन की सालगिराह पर आया था भाई, बहनोई के साथ जाते हुए गोली मार उतारा मौत के घाट

HR BREAKING NEWS. पटना-रांची पथ पर नवादा बाइपास में चमड़ा गोदाम के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार की बताई जा रही है। युवक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गई है। वह अरवल जिले के लोदीपुर गांव के रहने वाले विनय भारती का पुत्र था।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को नीतीश अपनी बहन की सालगिरह पर नवादा नगर के माल गोदाम स्थित घर आया था। अगले दिन अपने बहनोई अभिषेक पुरी के साथ बाइक से मालगोदाम स्थित घर जा जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में इस घटना को अंजाम दिया गया।

उधार में लिए गए रुपये को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार, मृतक नीतीश के बहनोई से गोनावां के रौशन कुमार उर्फ चिरकुट ने कुछ पैसे उधार लिए थे. बाईपास की तरफ से घर आने के क्रम में अभिषेक की नजर उसपर पड़ी तो उसने रुपये मांगना शुरू कर दिया. आनाकानी करने के दौरान विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान चिरकुट ने अभिषेक पर गोली चला दी जो नीतीश को लग गई.

इधर, घटना के बाद आनन-फानन में नीतीश को लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, मौत के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस इस घटना में जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button