
भारत के हेरिटेज विलेज.Image Credit source: saffron_travels/insta
देश से लेकर विदेश तक किसी भी जगह की ट्रिप पर जाने का मतलब सिर्फ घूमना-फिरना नहीं होता है, बल्कि वहां के लोगों का रहन-सहन, उस जगह के कल्चर को करीब से जानने का एक मौका होता है. मई में बच्चों की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं और इस दौरान लोग फैमिली के साथ ट्रिप प्लान करते हैं. ऐसे में आप देश के कुछ गांवों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आकर घर के बुजुर्गों को तो खुशी मिलेगी ही, बच्चे भी देश की मिट्टी यानी परंपराओं और संस्कृति से रुबरु हो सकते हैं.
बच्चों को अगर देश की संस्कृति से जुड़ाव करवाना हो तो सिर्फ किताबी ज्ञान काफी नहीं होता है, इसके लिए सबसे अच्छा जरिया है कि उन्हें ऐसी जगहों की एक्सप्लोर करवाया जाए जो अपने भीतर समृद्ध इतिहास को समेटे हो. ऐसे ही कुछ हेरिटेज विलेज हैं जहां बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियों में घूमा जा सकता है.
प्रागपुर, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की ट्रिप तो कई लोग प्लान करते हैं, इस समर वेकेशन में अपने बच्चों के साथ हिमाचल प्रदेश के प्रागपुर गांव जा सकते हैं. भारत के पहले हेरिटेज विलेज प्रागपुर की स्थावना 16 वीं शताब्दी में हुई थी. विकास के बावजूद भी यहां की पुरानी वास्तुकला बरकरार रखी गई है, इसलिए इस गांव को एक्सप्लोर करना काफी अच्छा एक्सपीरियंस होगा.
गरली विलेज, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में ही एक छोटा सा हेरिटेज विलेज है गरली, हालांकि ये प्रागपुर से काफी दूर है. यहां पर बनीं हवेलियों (जो कभी धनी लोगों का घर हुआ करती थीं) की वास्तुकला किसी को भी आकर्षित करने के लिए काफी है.
किसामा विलेज, नागालैंड
हेरिटेज विलेज की बात करें तो तीसरा गांव है नागालैंड का किसामा. यह नागालैंड की राजधानी कोहिमा से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है. अगर नागा की परंपराओं और यहां की समृद्ध विरासत से रूबरी होना हो तो पहाड़ी ढलान पर बसे हुए इस गांव को आप फैमिली के साथ विजिट कर सकते हैं.
रीक विलेज, मिजोरम
भागदौड़ भरी लाइफ से दूर प्रकृति के बीच सुकून भरे पल बिताने हो और मिजोरम के स्थानीय जीवन को करीब से जाना हो तो यहां के हेरिटेज विलेज रीक में आ सकते हैं. यहां पर बनीं पारंपरिक झोपड़ियां और जीने का सादा तरीका बहुत पसंद आएगा.
खासी विलेज, मेघालय
मेघालय के खासी विलेज में जाकर आपको यहां की प्रमुख जनजातियों में से एक खासी जनजाति के ट्रेडिशनल लाइफ स्टाइल को जानने का मौका मिलेगा. इसके अलावा यहां की खूबसूरती भी आपका मन मोह लेगी. खासी विलेज की दूरी शिलांग से करीब 25 किलोमीटर है.