
यूनुस के मेहमानों के साथ गंदी हरकत
विस्थापित होकर बांग्लादेश की झुग्गी बस्तियों में रहने वाली रोहिंग्या लड़कियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इन लड़कियों को मलेशिया जैसे मुस्लिम देशों में गलत काम कराने के मकसद से भेजा जा रहा है. इसके लिए कई गैंग राजधानी ढाका के कॉक्स बाजार में सक्रिय है. बांग्लादेश के सलाहकार कई मौकों पर इन रोहिंग्या शरणार्थियों को अपना मेहमान बता चुके हैं.
प्रथम आलो के मुताबिक बांग्लादेश की नेवी ने बुधवार को बंगाल की खाड़ी में एक नाव को पकड़ा, जिसमें 68 महिलाएं सवार थीं. इन महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जब इन महिलाओं ने पूछताछ में जो खुलासा किया, उससे पुलिस के अधिकारी भी सकते में चले गए.
मोबाइल पर डील, नाव की सवारी
पूछताछ में एक लड़की ने बताया कि उसे कुछ दलालों ने शादी कराने का ऑफर दिया, जिसके बाद फोन पर उसने होने वाले कथित पति से कुछ दिनों तक बातचीत की. बातचीत के बाद पति ने मलेशिया आने के लिए कहा. हमने इसके बाद दलाल से संपर्क किया, जिसने मुझे जाने का रास्ता बताया.
इस रोहिंग्या लड़की के मुताबिक जब मैं नाव में बैठी थी, तब मुझे लगा कि मेरे साथ गलत हो रहा है. वहीं एक अन्य लड़कियों का कहना था कि पति सिर्फ एक दिन मिलते हैं. उसके बाद उन्हें शेखों के पास भेज दिया जाता है.
हालांकि, उन्हें बांग्लादेश के कॉक्स बाजार से बेहतर यह जीवना लगता है, इसलिए वे वापस बांग्लादेश जाना नहीं चाहती हैं. बांग्लादेश का कहना है कि उनके यहां करीब 10 लाख रोहिंग्या शरणार्थी के तौर पर रह रहे हैं.
कॉक्स बाजार में कई गैंग सक्रिय
रिपोर्ट के मुताबिक रोहिंग्या लड़कियों को शेखों के पास भेजने के लिए ढाका के कॉक्स बाजार में कई गैंग सक्रिय है. गैंग के लोग वहां के महिलाओं को पैसे और अन्य लालच देकर उनकी बेटियों को मलेशिया और अरब देशों में भेज देते हैं.
गैंग के सदस्यों को इसके लिए मोटी रकम मिलती है. बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि वो अब पूरे मामले का नए सिरे से जांच करेगी.