BREAKINGTrending

फरीदाबाद में होने वाले सूरजकुंड मेले को लेकर तैयारियां हुई शुरू, मार्च तक बन जाएगी 20 सड़के

surajkund-craft-mela

नया साल हरियाणा के फरीदाबाद जिले वालों के लिए काफी ज्यादा अच्छा साबित होने वाला है क्योंकि मार्च तक यहां करीब 20 सड़के बना दी जाएगी। मुख्यमंत्री की आदेशों के बाद फरीदाबाद नगर निगम, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग ने मिलकर इस बारे में अपने प्रयास तेज कर दिए हैं.

अगले महीने में लोक निर्माण विभाग द्वारा बाटा पुल सड़क की मरम्मत का कार्य भी पूरा कर दिया जाएगा. शहर की बाकी सड़कों की मरम्मत भी निगम द्वारा जल्दी ही पूरी कर दी जाएगी. शहर की प्रमुख सड़कों का निर्माण एफएमडीए द्वारा कर दिया जाएगा.

सूरजकुंड मेले से पहले सड़के होगी ठीक

बता दें कि फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला आयोजित किया जाएगा. इससे पहले ही अनखीर-सूरजकुंड रोड की मरम्मत करवा दी जाएगी. लाइटों को ठीक करवाने का काम भी कर दिया जाएगा. पहले अनखीर से श्री सिद्ध दाता आश्रम तक सड़क पर पेचवर्क का काम किया जाएगा.

यहां से सूरजकुंड चौक तक सड़क की मरम्मत के लिए भी एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है. इसके बाद सीकरी से धौज तक चार महीने में सड़क निर्माण का काम कर दिया जाएगा. इसके चौड़ीकरण और निर्माण का कार्य जनवरी में शुरू कर दिया जाएगा।

यह 16 किलोमीटर लंबी और 11 फ़ीट चौड़ी सड़क है. इस पर करीब 19.4.2 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं. इस सड़क को दोनों तरफ से 5-6 फीट चौड़ा करने की योजना है.

अथॉरिटी ने किया ये दावा

फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का दावा है कि अगले तीन महीनो में सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. सेक्टर 12 की सड़क एक महीने में दुरुस्त कर ली जाएगी. ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कों के लिए टेंडर तैयार किया जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button