उत्तर प्रदेश

प्रदूषण विभाग की एनओसी नहीं दिखा पाने पर ईंट भट्ठा कराया बंद

मुरादाबाद, 4 मई (हि.स.)। जिले के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के तेवरखास गांव में नियमों के विरुद्ध चल रहे एक ईंट भट्ठे को शनिवार को एसडीएम ने पुलिस टीम की मौजूदगी में बंद करा दिया। शासन को गोपनीय शिकायत भेजकर कहा था कि प्रदूषण विभाग के अनापत्ति प्रमाणपत्र के बिना गांव तेवरखास में ईंट भट्ठे का संचालन हो रहा है।

शनिवार को एसडीएम मणि अरोड़ा, नायब तहसीलदार लोकेश कुमार और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी- अधिकारी पुलिस टीम के साथ भट्ठे पर पहुंचे। ईंट भट्ठा संचालक प्रदूषण विभाग की एनओसी नहीं दिखा पाया। एसडीएम ने पहले तो भट्ठे के कार्यालय को सील कराया बाद में ईंटों की पकाई के लिए भट्ठे में जल रही आग को अग्निशमन टीम ने पानी की बौछार करके बुझा दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार कुंदरकी लोकेश कुमार व हलका राजस्व निरीक्षक व लेखपाल भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button