
फर्स्ट जॉब है तो ध्यान रखें ये बातें.Image Credit source: freepik
फर्स्ट जॉब को लेकर हर कोई एक्साइटेड होता है और अपने करियर को लेकर कई सपने देखता है. कॉलेज के बाद पहली नौकरी या काम किसी भी युवा के लिए अपने सपनों की ओर पहला कदम होता है. सपनों की उड़ान को लेकर कई उम्मीदें मन में होने के साथ ही कई तरह के डर भी होते हैं. दरअसल कॉलेज के बाद पहली बार ऑफिस जॉइन करना किसी के लिए भी एकदम नया एक्सपीरियंस होता है और उसको खुद को एक प्रोफेशनल लाइफ में ढालने के लिए वक्त चाहिए होता है. लेकिन पहली जॉब में सब कुछ नया होने की वजह से लोग स्ट्रेस में आ जाते हैं.
फर्स्ट जॉब में न सिर्फ खुद तो काम के मोर्चे पर साबित करना होता है, बल्कि इसका परिचय भी देना होता है कि आप कितने व्यवहार कुशल हैं. व्यवहार कुशलता और काम के प्रति समर्पण का भाव ही आपके लिए करियर में आगे का रास्ता खोलते हैं. अगर आपकी भी फर्स्ट जॉब है तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर न सिर्फ आप स्ट्रेस फ्री होकर अपने गोल पर फोकस कर पाएंगे बल्कि लोगों से घुलने-मिलने में भी परेशानी नहीं होगी.
मदद लेने से न घबराएं
नई जॉब में अक्सर मिलने-जुलने में वक्त लगता है, लेकिन अगर किसी भी काम को लेकर कोई परेशानी आती है तो अपने मैनेजर के अलावा आसपास बैठे कलीग्स से पूछने में न हिचकिचाएं. इससे आप अपना काम बेहतर तरीके से कर पाएंगे और इसी व्यवहार कुशलता के जरिए आप खुद को दूसरों से जोड़ भी सकते हैं.
खुद में खोए रहने की बजाय बातचीत करें
पहली जॉब है और आप किसी को ऑफिस में जानते नहीं हैं तो इसका मतलब ये कतई नहीं है कि आप एक जगह बैठे रहें और चुपचाप काम करें. कार्यस्थल पर काम को मेहनत करने के साथ ही अपने सहकर्मियों से खुद को जोड़ना भी जरूरी होता है. ऑफिस में लोगों से हल्की-फुल्की बातचीत, हाय-हैलो के अलावा लंच टाइम या टी ब्रेक में साथ जाना, ऑफिस एक्टिविटी में भाग लेना जरूरी होता है.
अपने साथ रखें नोटबुक और पेन
भले ही आज डिजिटल का जमाना है, लेकिन जब आप किसी ऑफिशियल जगह पर हैं और अपनी सीनियर के साथ कोई जरूरी डिस्कशन कर रहे हैं तो अपने पास एक नोटबुक और पेन जरूर रखें. ये आदत न सिर्फ शुरुआती नौकरी में बल्कि आने वाले वक्त में भी आपको काफी हेल्प करेगी, क्योंकि हमारा दिमाग सब कुछ याद नहीं रख सकता है. इसलिए जरूरी काम की लिस्ट, इंपोर्टेंट पॉइंट्स आदि लिख लें.
काम का फीडबैक भी लेना है जरूरी
पहली नौकरी में आपको हर पैमाने पर परखा जाता है, और लोग इसी के चलते दबाव में आ जाते हैं. इस प्रेशर से बचने के लिए जरूरी है कि आप टीममेट्स से अपने काम का फीडबैक लेते रहें. इससे आपको और बेहतर दृष्टिकोण मिल पाएगा कि आप किस तरह से खुद के काम में सुधार ला सकते हैं. फर्स्ट जॉब पर अगर इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखा जाए तो तनाव फ्री रहकर बेहतर तरीके से अपने काम को कर सकते हैं.