
सीरिया में मिले 40 लाख कैप्सूल
न बम और न मिसाइल गृह युद्ध में जल रहे सीरिया का खेल एक कैप्सूल खत्म कर सकता है. दरअसल, सीरिया की सरकार ने सोमवार तड़के अपने बंदरगाह से 40 लाख कैप्सूल को बरामद किया है, जो लोहे की बक्से में छिपाकर रखा गया था. सीरिया की सरकार का कहना है कि इस कैप्सूल का इस्तेमाल आतंकवादी करते हैं.
सीरिया के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक हमने लताविया में 40 लाख कैप्सूल जब्त किए हैं. इन्हें आतंकवादियों का संजीवनी कहा जाता है. अटैक करने से पहले आतंकवादी इसका इस्तेमाल करते हैं.
सीरिया सरकार के मुताबिक कैप्सूल को छिपाकर बाहर भेजने की तैयारी थी, लेकिन गुप्त सूचना के बाद इन्हें जब्त कर लिया गया. अब वैध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
सीरिया में गृह युद्ध जैसे हालात जारी
मिडिल ईस्ट के सीरिया में दिसंबर 2024 में तख्तापलट हुआ था. कुर्द लड़ाकों ने सीरिया के बशर-अल-असद की सरकार को उखाड़ फेंका था. सत्ता जाने के बाद असद रूस भाग गए, लेकिन सीरिया में अपने समर्थक छोड़ गए. सीरिया में अब कुर्द लड़ाके से असद के समर्थक लड़ रहे हैं.
इनमें सबसे ज्यादा फायर अलावी गैंग को माना जा रहा है. अलावी सीरिया में अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिसे असद का समुदाय भी माना जाता है. जहां से ये कैप्सूल पकड़े गए हैं, वो भी अलावी समुदाय का गढ़ माना जाता है.
आतंकियों के लिए बड़े काम के हैं ये कैप्सूल
जिन कैप्सूल को सीरिया के बंदरगाह से जब्त किया गया है, उन्हें आतंकवादी अपना संजीवनी बताते हैं. इस कैप्सूल को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं.
कैप्सूल के खा लेने के बाद न तो भूख लगती है और न ही प्यास. कैप्सूल को खाते ही आत्मविश्वास बढ़ जाता है. इजराइल के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने अटैक करने से पहले इसी कैप्सूल का इस्तेमाल किया था.
सीरिया में कुर्द सैनिकों को मारने के लिए असद शासनकाल में अलावी समुदाय के लोगों को यह कैप्सूल दिया जाता था. ईरान और सीरिया में इसे धड़ल्ले से बनाया जाता है.