
बांग्लादेश में रोड एक्सिडेंट की वजह से 249 मौतें
बांग्लादेश में न तो कोई अभी जंग चल रही है और न ही कोई प्राकृतिक आपदा का असर है फिर भी पिछले 10 दिनों में 249 लोगों की मौत हो गई है. वो भी ईद जैसे त्योहार के दौरान. बांग्लादेश सरकार ने इस मौत को असाधारण बताते हुए आगे इसे रोकने के प्लान पर काम करने की बात कही है.
बांग्लादेश की अखबार प्रथम ओलो के मुताबिक ईद पर छुट्टी मनाने के लिए अपना घर जाना 249 लोगों को भारी पड़ गया. ये सभी लोग रोड और ट्रेन एक्सिडेंट में मारे गए. छुट्टी के दौरान बांग्लादेश में रोड एक्सिडेंट में प्रतिदिन करीब 23 लोग मारे गए हैं.
वहीं ट्रेन और रोड एक्सिडेंट में मरने वालों की संख्या को अगर जोड़ा जाए तो यह 255 के करीब है. बांग्लादेश में इस बार ईद के मौके पर 9 दिन की छुट्टी दी गई थी.
2000 से ज्यादा लोग घायल हो गए
सड़क सुरक्षा फाउंडेशन के मुताबिक 26 मार्च से 5 अप्रैल तक बांग्लादेश में रोड एक्सिडेंट की 257 घटनाएं दर्ज की गई. इन घटनाओं में 249 लोगों की मौत हुई. वहीं 2000 से ज्यादा लोग घायल हुए. इनमें मोटर साइकिल और कार एक्सिडेंट प्रमुख रूप से शामिल है.
2024 में ईद के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से ज्यादा थी. हालांकि, पिछले साल 15 दिन की छुट्टी ईद पर लोगों को दी गई थी. रोड एक्सिडेंट की अधिकांश घटनाएं ईद के मौके पर देखी गई है.
ट्रेन के ऊपर से गिरने की वजह से मौतें
यात्रा के दौरान ट्रेन के छत पर से गिरने की वजह से करीब आधा दर्जन लोगों की भी मौत हो गई है. 1 अप्रैल को ढाका से जा रही ट्रेन के छत से 2 युवक गिर गए, जिनकी बाद में मौत हो गई. इसी तरह ईद से एक दिन पहले भी ट्रेन से जा रहे कई यात्री छत से गिर गए.
बांग्लादेश में प्रशासनिक लापरवाही की वजह से ये सभी मौतें हुई हैं. सरकार का कहना है कि धीरे-धीरे मरने वालों की संख्या में कमी आ रही है. बांग्लादेश सरकार के मुताबिक मौलवीबाजार, किशोरगंज, ब्राह्मणबरिया, चटगांव, नरसिंगडी, तंगेल, फरीदपुर और चांदपुर जिले में रोड एक्सिडेंट की सबसे ज्यादा घटनाएं दर्ज की जाती है.
त्योहार और सार्वजनिक अवकाश के दौरान इन जिलों को रडार पर रखा जाता है.