विदेश

नेपाल के बिरंगज में हनुमान जयंती के शोभायात्रा पर पथराव, हालात बेकाबू, पुलिस ने लगाया कर्फ्यू

नेपाल के बीरगंज में शनिवार को हनुमान जयंती के शोभायात्रा पर पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण हो गया है. इसको देखते हुए पर्सा जिला अधिकारी गणेश आर्याल ने कल दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है. पूरे बीरगंज शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, जगह-जगह पुलिस गश्त कर रही है. रक्सौल बॉर्डर से भारत के तरफ से आने-जाने वाले सभी लोगों को रोक दिया गया है.

दरअसल, हर साल की तहत इस साल भी बीरगंज में हनुमान जयंती का भव्य शोभायात्रा निकला था. इसी दौरान छपकैया में शोभायात्रा पहुंचते ही मदरसे के छत से कुछ उपद्रवी शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी करने लगे. इस घटना में एक दर्जन पुलिसकर्मी और शोभायात्रा यात्रा में शामिल श्रद्धालु घायल हो गए. इसके बाद हालात बेकाबू हो गए. हालात बिगड़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज और टियर गैस के गोले दागने पड़े.

रक्सौल बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दिया गया है

हालात को नियंत्रण करने के लिए नेपाल पुलिस को टियर गैस के गोले और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. लेकिन फिर भी भीड़ पीछे हटने का नाम नहीं ले रही थी. कुछ उपद्रवियों ने आसपास के दूकानों एवं बाइक में आग लगा दिया जिससे हालात और खराब हो गए. इसको देखते हुए पर्सा जिला अधिकारी ने कल दोपहर तक बीरगंज में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं, भारत आने वाले रक्सौल बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दिया गया.

रक्सौल बॉर्डर पर शंकराचार्य गेट के पास नेपाल आर्म्ड फोर्स की तैनाती कर दी गई है. रक्सौल एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित हालात पर नजर बनाई हुई हैं. उन्होंने लोगों के नेपाल बॉर्डर पर जाने से रोक लगा दिया है. वहीं, बीरगंज के सिटी एसपी गौतम मिश्रा ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से जांच कर रहे हैं. शोभायात्रा पर पथराव करने वालों का पहचान किया जा रहा है. पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

विश्व हिंदू परिषद ने दी चेतावनी

वहीं, शोभा यात्रा के संयोजक और विश्व हिंदू परिषद के महासचिव जितेंद्र सिंह ने पथराव की घटना की घोर निंदा की है. उन्होंने इसे सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना करार दिया है. नेपाल में विश्व हिंदू परिषद समेत कई धार्मिक संगठनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो अगले दिन पूरा शहर बमद रहेगा.

ये भी पढ़ें- 4 घंटे की बैठक फिर भी नहीं मानें पुतिन एक बार फिर ट्रंप को दिया चकमा

Related Articles

Back to top button