
HR Breaking News : (Tata Top Car) भारतीय कार बाजार में एंट्री लेवल SUV से लेकर मिड साइज़ SUV की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। भारत में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग (FY25) कारों की लिस्ट आ गई है। जिसे देख मार्केट में काफी तहलका मचा है। इस लिस्ट में टाटा पंच सबसे ज्यादा बिकने वाले SUV बन गई है। पंच का दबदबा अभी तक कायम है।
वहीं, दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही और तीसरे नंबर पर मारुति ब्रेजा रही है। भारत में बिकने वाली टॉप 5 कारों कारों की लिस्ट के बारे में हम आपको बता रहे हैं।
फाइनेंशियल ईयर 2025 की टॉप-5 सेलिंग SUVs की तो टाटा पंच की 1,96,572 यूनिट की सेल हुई और यह No.1 पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। इसके अलावा दूसरे नंबर पर हुंडई Creta रही जिसकी 1,94,871 यूनिट की बिक्री हुई और तीसरे नंबर पर मारुति ब्रेजा रही जिसकी 1,89,163 यूनिट की बिक्री हुई।, मारुति Fronx की 1,66,216 यूनिट की बिक्री और यह चौथे नंबर पर रही है जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो की 1,64,842 यूनिट की बिक्री हुई और यह पांचवें नंबर पर रही है।
Tata Punch का इंजन और फीचर्स
Tata पंच में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 72.5PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें लगा यह इंजन हर तरह के मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है। अगर आप डेली पंच का इस्तेमाल करते हैं तो बढ़िया माइलेज के साथ आपको पावर और इजी राइड (best selling car) का अनुभव मिलता है।
पंच में 2 एयरबैग्स, ABS+EBD, फ्रंट पावर विंडो और टिल्ट स्टेयरिंग, 15 इंच के टायर्स, इंजन स्टार्ट स्टॉप, 90 डिग्री ओपनिंग डोर्स, सेंट्रल लॉकिंग (Key के साथ और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
क्रैश टेस्ट में पंच 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यही कारण है कि टाटा पंच भारत में ज्यादा बिकती है। इस कार में 5 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। पंच की कीमत 6.20 लाख रुपये से शुरू होती है।