उत्तर प्रदेश

तीन लाख रुपये की स्मैक के साथ आरोपित तस्कर गिरफ्तार

मुरादाबाद, 30 अप्रैल (हि.स.)। महानगर के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने आदर्श कॉलोनी से स्मैक की तस्करी करने के आरोपित तस्कर नेमपाल को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से करीब 3 लाख रुपये कीमत की 140 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

थाना सिविल लाइंस प्रभारी आरपी शर्मा ने मंगलवार को बताया कि आज दोपहर पुलिस टीम आदर्श कॉलोनी में गश्त कर रही थी। इसी दौरान आदर्श कॉलोनी से एक युवक तेजी से भागकर सोनकपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंच गया। पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसके पास से 140 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम नेमपाल बताया है। वह संभल कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर सराय निवासी है। आरोपी बाहर से स्मैक लगाकर आदर्श कॉलोनी के तस्करों तक पहुंचाता है। इसके बाद यहां चोरी छिपे अन्य तस्कर तस्करी करते हैं। आरोपित नेमपाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button