विदेश

डोमिनिकन की राजधानी में गिरी नाइटक्लब की छत, 58 लोगों की मौत, 160 घायल

डोमिनिकन की राजधानी में गिरी नाइटक्लब की छत, 58 लोगों की मौत, 160 घायल

नाइटक्लब की छत गिरी.

डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार को एक नाइटक्लब की छत गिरने की घटना में कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई और 160 अन्य घायल हैं. प्राधिकारियों ने बताया कि जेट सेट नाइटक्लब में मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है. इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के डायरेक्टर जुआन मैनुअल मेंडेज ने कहा कि हमारा अनुमान है कि मलबे के नीचे दबे कई लोग अब भी जिंदा हैं और हम हार नहीं मानेंगे, जब तक कि प्रत्येक व्यक्ति को बाहर न निकाल लिया जाए.

मेंडेज ने बताया कि मरने वालों की संख्या 58 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर नेल्सी क्रूज भी शामिल हैं. घायलों में पूर्व मेजर लीग बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नाइटक्लब की छत उस समय गिरी, जब मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज प्रस्तुति दे रही थीं.

नाइटक्लब की छत गिरी

पेरेज के मैनेजर एनरिक पॉलीनो ने बताया कि उनका (पेरेज का) कंसर्ट सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात से कुछ समय पहले शुरू हुआ था और लगभग एक घंटे बाद नाइटक्लब की छत गिर गई. पॉलीनो के मुताबिक, हादसे में पेरेज के संगीत समूह में शामिल सैक्सोफोन वादक की मौत हो गई, जबकि पेरेज सहित अन्य सदस्य घायल हो गए.

उन्होंने कहा कि यह एक झटके में हुआ और शुरू में मुझे लगा कि भूकंप आया है. मैंने एक कोने में जाकर किसी तरह अपनी जान बचाई. पॉलीनो की शर्ट खून से सने हुए थे.

राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने एक्स पर पोस्ट किया कि सभी बचाव एजेंसियां प्रभावित लोगों की मदद के लिए अथक प्रयास कर रही हैं. उन्होंने लिखा कि हमें जेट सेट नाइटक्लब में हुई त्रासदी पर गहरा दुख है. हादसे के बाद से हम मिनट दर मिनट इससे जुड़ी जानकारी ले रहे हैं. अबिनाडर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और अपनों को खोज रहे लोगों को गले लगाया. हालांकि, उन्होंने संवाददाताओं के सवालों के जवाब देने से परहेज किया.

मदद के लिए प्रयास

नाइटक्लब की छत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. राष्ट्रपति अबिनाडर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि सभी बचाव एजेंसियां प्रभावित लोगों की मदद के लिए अथक प्रयास कर रही हैं. उन्होंने लिखा कि जेट सेट नाइटक्लब में हुये हादसे पर हमें गहरा दुख है. घटना के बाद से हम हर मिनट इस पर नज़र रख रहे हैं.

Related Articles

Back to top button