विदेश

जिस टैंक से सद्दाम-पुतिन हो गए थे पस्त, उससे पाकिस्तान को निपटाएगा तहरीक-ए-तालिबान

जिस टैंक से सद्दाम-पुतिन हो गए थे पस्त, उससे पाकिस्तान को निपटाएगा तहरीक-ए-तालिबान

टीटीपी के आतंकियों को मिला अमेरिका का टैंक

अमेरिका के जिस हथियार ने इराक में सद्दाम हुसैन और रूस-यूक्रेन में जंग में व्लादिमीर पुतिन को पानी पिला दिया, वो हथियार अब पाकिस्तान के खिलाफ सक्रिय तहरीक-ए-तालिबान के आतंकवादियों के हाथ लग गया. दरअसल, टीटीपी को अमेरिकी एफजीएम-148 जेवलिन एंटी टैंक समेत कई हथियार मिलने की खबर है.

पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो टीवी के मुताबिक टीटीपी के आतंकियों ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में टीटीपी के आतंकी एफजीएम-148 जेवलिन एंटी टैंक के साथ युद्धाभ्यास कर रहे हैं. टीटीपी को ये टैंक अफगानिस्तान से मिलने की बात कही जा रही है.

एफजीएम-148 जेवलिन एंटी टैंक क्या है?

2003 में पहली बार इसका उपयोग इराक में किया गया था. सद्दाम हुसैन की सेना से लड़ने के लिए अमेरिका ने इसका उपयोग किया था. सद्दाम हुसैन की सेना इस टैंक के सामने पस्त हो गई थी.

2022 में रूस और यूक्रेन के बीच जब जंग की शुरुआत हुई, तो अमेरिका ने ये टैंक यूक्रेन को दिया. यूक्रेन इस टैंक के जरिए रूस के कुर्स्क इलाके पर कब्जा कर लिया.

अमेरिका रक्षा विभाग के मुताबिक इस टैंक के जरिए पूरी दुनिया में 5 हजार ऑपरेशन को सफलता से अंजाम दिया जा चुका है. इस एंटी टैंक मिसाइल से 2 किमी दूर तक के ऑब्जेक्ट पर आसानी से निशाना साधा जा सकता है.

जमीनी लड़ाई में इस टैंक को काफी मजबूत माना जाता है. हाल ही यूक्रेन ने इस टैंक से रूस के आधुनिक T-72B3 टैंक को मार गिराया था.

टेंशन में पाकिस्तान की सरकार

जियो टीवी का कहना है कि टीटीपी को इस टैंक के मिलने की खबर के बाद से ही पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार टेंशन में है. सरकार के आला अधिकारियों का कहना है टैंक को अगर जमीन पर उतारा जाता है, तो तहरीक ए तालिबान के खिलाफ जंग लड़ना आसान नहीं होगा.

पाकिस्तान के मुताबिक टीटीपी को ये हथियार अमेरिका से मिले हैं. 2021 में अमेरिकी सैनिकों के इन हथियारों पर तालिबान ने कब्जा जमा लिया था. अब कहा जा रहा है कि ये हथियार टीटीपी को दे अफगानिस्तान की सरकार ने दे दिए हैं.

Related Articles

Back to top button