विदेश

जिनपिंग के आगे झुकने को तैयार नहीं ट्रंप, अमेरिका की दो टूक- टैरिफ पर चीन करे पहल

जिनपिंग के आगे झुकने को तैयार नहीं ट्रंप, अमेरिका की दो टूक- टैरिफ पर चीन करे पहल

डोनाल्ड ट्रंप और जिनपिंग. (फाइल फोटो)

अमेरिका और चीन के बीच चल रहा टैरिफ वॉर फिलहाल कम या खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. व्हाइट हाउस से जारी एक ताजा बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के साथ व्यापार वार्ता करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए पहला कदम चीन को बढ़ाना होगा. इसके अलाव एक और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर भी डोनाल्ड ट्रंप ने नरम रूख अपनाने से इनकार कर दिया है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के विचार को लेकर एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अभी भी अपने रुख पर कायम हैं.

कनाडा के लोगों को फायदा मिलेगा

प्रेस सचिव लेविट ने कहा कि अमेरिका कनाडा की नेशनल डिफेंस को सब्सिडी दे रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप मानते हैं कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने से वहां के लोगों का बहुत फायदा होगा. राष्ट्रपति ट्रंप के निष्पक्ष व्यापार सौदों में उनका लक्ष्य, अमेरिकी श्रमिकों को पहले स्थान पर रखना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति दुनिया भर के कई देशों के साथ समझौते की बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं.

अब चीन के पाले में गेंद: अमेरिका

टैरिफ वॉर पर चीन को लेकर एक बार कड़ा रुख अपनाते हुए अमेरिका ने कहा कि इस पर बातचीत के लिए गेंद अब चीन के पाले में है. प्रेस सचिव कैरोलिन लैविट ने देर रात कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप चीन के साथ बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए चीन को आगे आना होगा.

चीन को सबसे ज्यादा जरूरत

उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की जरूरत सबसे ज्यादा चीन को है, हमें नहीं. उन्होंने कहा कि हम तो पहले ही साफ कर चुके हैं कि हम चीन से समझौते के लिए तैयार हैं. लेविट ने कहा कि अमेरिका अलग-अलग देशों के साथ कई वार्ताएं कर चुका है. ‘हमने 15 से अधिक सौदे किए हैं, उन प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका से 75 से ज्यादा देशों ने संपर्क किया है. इसलिए अभी बहुत काम बाकी है. हम बहुत जल्द कुछ सौदों का ऐलान कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button