
Narayan Singh Circle Bus stand: जयपुर के नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड पर 1 अप्रैल से बसों का ठहराव पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इस फैसले से अजमेरी गेट से आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। कल से जयपुर के नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही बंद हो जाएगी। 1 अप्रेल से ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित झालाना बस डिपो से आगरा और दिल्ली जाने वाली बसें चलेगी। वहीं, बजरी मंडी में जेडीए पार्क प्राइवेट बसों का संचालन करेगा। यह निर्णय जेडीए के ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड (टीसीबी) की बैठक में लिया गया। अगर आप आगरा या दिल्ली जाने के लिए नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड से बस पकड़ने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 1 अप्रैल से इस बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाएगी।
सिंधी कैंप बस स्टैंड के मुख्य मैनेजर राकेश राय ने बताया कि 1 अप्रैल से सभी सरकारी बसें नारायण सिंह सर्कल की जगह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झालाना बस डिपो से रवाना होंगी, यह सरकारी आदेश है। रोडवेज ने इसके लिए सभी प्रबंध किए हैं। आगरा जाने वाली बसें ट्रांसपोर्ट नगर में रोटरी सर्कल के पास से चलेंगी। वहीं, बजरी मंडी से दिल्ली जाने वाली बसें शुरू होंगी।
ये सुविधा मिलेगी
नारायण सिंह सर्कल पर दिनभर भारी यातायात के चलते अजमेरी गेट से आने-जाने पर हमेशा जाम लगता है। मुख्य टोंक रोड पर कई बसें खड़ी हैं। इस फैसले के बाद दूसरे वाहनों की आवाजाही आसानी से होगी।