
बीते शनिवार ओमान में हुई अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर मीटिंग के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने ईरानी अधिकारी को दुनिया के सामने चोर बना दिया है. ईरान के उप विदेश मंत्री काज़ेम ग़रीबाबादी वार्ता के दौरान सोने का फाउंटेन पेन जेब में रखते हुए वीडियो में कैद हो गए.
प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी प्रतिभागियों को वार्ता के दौरान इस्तेमाल करने के लिए समान पेन दिए गए थे. लेकिन ग़रीबाबादी ने उसको अपनी जैब में रख लिया, ये करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गईं और ओमानी प्रेस ने उनके इस काम को चोरी बताया, जबकि ईरान में इसे एक मासूम गलती बताया गया है.
ये भी पढ़ें
Reports are circulating that Kazem Gharibabadi, an Islamic Republic regime diplomat who accompanied @araghchi in Muscat, Oman for talks with @SteveWitkoff, stole a gold fountain pen worth $14,400 from the negotiating table, which was recorded on CCTV.
The pen was returned and pic.twitter.com/8oI9svOeUq— Reza Behrouz (@RBehrouzDO) April 14, 2025
ईरानी राजदूत ने की माफी की मांग
टाइम्स ऑफ ओमान की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओमान मीडिया में उप विदेश मंत्री को चोर बताने को लेकर ईरानी राजदूत ने कवरेज के लिए माफी की मांग की है.
كاظم غريب آبادي، نائب وزير الخارجية الإيراني للشؤون القانونية والدولية، تم ضبطه وهو يأخذ قلمًا ذهبيًا خلال جلسة المفاوضات السبت الماضي في #مسقط
قيمة القلم حوالي ٥٧٠٠ ريال عُماني، و الرجال يقول خذه بالغلط😹😹😹@Gharibabadi #السلطان_هيثم_في_هولندا pic.twitter.com/f8A4QEpwqY
— Mohammed Alfori 🇴🇲 (@Forisama) April 15, 2025
ईरान अमेरिका वार्ता
ओमान में शनिवार को ईरान अमेरिका के बीच न्यूक्लियर प्रोग्राम के लिए पहले दौर की बातचीत हुई. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया को बताया कि वार्ता यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त न होने दिया जाए. वहीं ईरान इसके बदले अपने ऊपर से प्रतिबंधों को हटाना चाहता है.