विदेश

चोर निकले ईरान के अधिकारी! डील के दौरान जेब में डाल ली सोने की पेन

बीते शनिवार ओमान में हुई अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर मीटिंग के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने ईरानी अधिकारी को दुनिया के सामने चोर बना दिया है. ईरान के उप विदेश मंत्री काज़ेम ग़रीबाबादी वार्ता के दौरान सोने का फाउंटेन पेन जेब में रखते हुए वीडियो में कैद हो गए.

प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी प्रतिभागियों को वार्ता के दौरान इस्तेमाल करने के लिए समान पेन दिए गए थे. लेकिन ग़रीबाबादी ने उसको अपनी जैब में रख लिया, ये करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गईं और ओमानी प्रेस ने उनके इस काम को चोरी बताया, जबकि ईरान में इसे एक मासूम गलती बताया गया है.

ये भी पढ़ें

ईरानी राजदूत ने की माफी की मांग

टाइम्स ऑफ ओमान की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओमान मीडिया में उप विदेश मंत्री को चोर बताने को लेकर ईरानी राजदूत ने कवरेज के लिए माफी की मांग की है.

ईरान अमेरिका वार्ता

ओमान में शनिवार को ईरान अमेरिका के बीच न्यूक्लियर प्रोग्राम के लिए पहले दौर की बातचीत हुई. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया को बताया कि वार्ता यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त न होने दिया जाए. वहीं ईरान इसके बदले अपने ऊपर से प्रतिबंधों को हटाना चाहता है.

Related Articles

Back to top button