विदेश

”चुप रहोगी तो 1 अरब मिलेंगे”…इस महिला से एलन मस्क ने ऐसा क्यों कहा?

''चुप रहोगी तो 1 अरब मिलेंगे''...इस महिला से एलन मस्क ने ऐसा क्यों कहा?

इनफ्लुएंसर एशली सेंट क्लेयर ने मस्क पर लगाए गंभीर आरोप

टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे चर्चित नामों में से एक, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क इन दिनों अपने निजी रिश्तों को लेकर सुर्खियों में हैं.इस बार विवाद जुड़ा है एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एशली सेंट क्लेयर से, जिन्होंने मस्क पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मस्क की कुल संपत्ति करीब 370 अरब डॉलर है और कम से कम 14 बच्चों के पिता हैं. मगर वॉल स्ट्रीट जर्नल में आज छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह संख्या और भी ज्यादा हो सकती है. वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में एशली ने दावा किया है कि मस्क ने उन्हें और उनके बच्चे की सच्चाई छिपाने के बदले 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 1.25 अरब रुपये की पेशकश की थी.

क्या है पूरा मामला?

26 साल की एशली सेंट क्लेयर का कहना है कि उन्होंने एलन मस्क के बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन मस्क इस बच्चे को अपना मानने से इनकार कर रहे हैं. एशली का आरोप है कि मस्क के खास सहयोगी जेरड बर्चल ने उन्हें फोन कर कहा कि अगर वो बच्चे के पिता का नाम और मस्क से अपने रिश्ते की सच्चाई छिपाती हैं, तो उन्हें एकमुश्त 15 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे.

इतना ही नहीं, इसके अलावा हर महीने 1 लाख डॉलर (करीब 83 लाख रुपये) तब तक मिलते रहते, जब तक बच्चा 21 साल का न हो जाता. लेकिन एशली ने ये ऑफर ठुकरा दिया. उन्होंने बर्चल से साफ कहा “मैं नहीं चाहती कि मेरा बेटा खुद को कोई राज़ समझे.”

शर्तों में था गैग ऑर्डर जैसा प्रावधान

एशली का दावा है कि उस डील में साफ तौर पर लिखा था कि वो एलन मस्क के बारे में कोई भी निगेटिव बात नहीं कह सकतीं और न ही यह बता सकती हैं कि बच्चा मस्क का है. अगर वो ये शर्त तोड़तीं, तो उन्हें पूरे पैसे लौटाने पड़ते. दिलचस्प बात ये है कि मस्क पर ऐसा कोई बैन नहीं था, वो एशली के खिलाफ कुछ भी बोल सकते थे.

फैंस ने कहा ‘गोल्ड डिगर’, मस्क ने दी सफाई

मस्क के फैंस ने एशली को ‘गोल्ड डिगर’ तक कह दिया. मस्क ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने एशली को अब तक 2.5 मिलियन डॉलर दिए हैं, जबकि उन्हें यह तक नहीं पता कि बच्चा उनका है या नहीं. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट बताती है कि मस्क ने एशली की प्रेग्नेंसी के दौरान ही 2 मिलियन डॉलर देने को कहा था, जिसमें से आधा अमाउंट लोन के तौर पर दिया गया. एशली ने इसका एक हिस्सा अपनी सुरक्षा के लिए खर्च किया, जिसमें हर महीने करीब 1 लाख डॉलर तक खर्च हुआ.

Related Articles

Back to top button