विदेश

चीनी ड्रेस पहनकर घूम रही थी अमेरिका की सबसे पावरफुल महिला अधिकारी, लोगों ने लिए मजे

चीनी ड्रेस पहनकर घूम रही थी अमेरिका की सबसे पावरफुल महिला अधिकारी, लोगों ने लिए मजे

चीनी ड्रेस पहनकर घूम रही थी अमेरिका की सबसे पावरफुल महिला अधिकारी.

अमेरिका और चीन के बीच चल रहा ट्रेड वॉर अब फैशन तक पहुंच गया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट (Karoline Leavitt) इन दिनों विवादों में हैं. वजह है उनकी रेड ड्रेस, जिसकी लेस कथित तौर पर चीन में बनी है. खास बात यह है कि लेविट और ट्रंप प्रशासन लगातार चीन के खिलाफ तीखे बयान देते आए हैं, लेकिन उनकी ड्रेस पर लगे मेड इन चाइना टैग ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा दिया है.

पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब इंडोनेशिया के देनपसार में चीन के काउंसल जनरल झांग झिशेंग (Zhang Zhisheng) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर लेविट की ड्रेस पर तंज कस दिया. उन्होंने लिखा कि चीन को कोसना बिजनेस है, लेकिन चीन से खरीदना जिंदगी है. इसके साथ उन्होंने ड्रेस की तस्वीर और वीबो (चीन का सोशल मीडिया) की स्क्रीनशॉट्स शेयर कीं, जिनमें दावा किया गया था कि यह ड्रेस माबू शहर की एक फैक्ट्री में बनी है.

सोशल मीडिया पर कई दावे

वीबो पर एक यूजर ने दावा किया, ड्रेस के कॉलर और सामने की लेस माबू शहर में बनी है. इसे हमारी फैक्ट्री में डाई किया गया था. एक अन्य यूजर ने व्यंग्य में लिखा कि कपड़े तो सब चीन के पहने जाते हैं, लेकिन हर दिन चीन का बहिष्कार चिल्लाते हैं. इस बयान ने अमेरिका की ट्रेड पॉलिसी को लेकर दोहरे मापदंडों पर फिर बहस छेड़ दी है. ट्रंप प्रशासन जहां अमेरिका फर्स्ट की बात करता है, वहीं उसके प्रतिनिधि भी चीनी सामान पर निर्भर नजर आ रहे हैं.

कुछ यूजर्स ने किया बचाव

हालांकि कुछ यूजर्स ने लेविट का बचाव करते हुए कहा कि चीन में नकली कपड़े बनने के लिए कुख्यात है. ऐसे में हो सकता है कि यह ड्रेस असल में किसी लग्जरी ब्रांड की हो और चीन में उसकी कॉपी बनाई गई हो. लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग लेविट को हिपोक्रेट यानी दोहरा चेहरा बताकर ट्रोल कर रहे हैं. एक कमेंट में लिखा गया कि जो महिला चीन को कोसती है, वो खुद चीन की बनी ड्रेस पहनकर व्हाइट हाउस के पोडियम पर खड़ी होती है.

गौर करने वाली बात यह है कि ये पहला मौका नहीं है जब अमेरिका के किसी नेता पर चीनी सामान इस्तेमाल करने को लेकर सवाल उठे हों. इससे पहले ट्रंप के 2016 के प्रचार अभियान में इस्तेमाल हुए MAGA (Make America Great Again) मर्चेंडाइज भी चीन में बने पाए गए थे. इस मुद्दे पर लेविट या व्हाइट हाउस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Related Articles

Back to top button