BREAKING

गर्मी में जा रहे हैं वाटर पार्क तो इन गलतियों से बनाएं दूरी, वरना सारा मजा हो सकता है किरकिरा

गर्मी में जा रहे हैं वाटर पार्क तो इन गलतियों से बनाएं दूरी, वरना सारा मजा हो सकता है किरकिरा

वाटर पार्क में इन बातों का रखें खास ध्यानImage Credit source: gettyimages

आजकल गर्मी अपने चरम सीमा पर है, ऐसे में लोग किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां उन्हें इस तपती गर्मी से राहत मिल सके. कुछ लोग तो लंबी छुट्टी लेकर वादियों की ठंडी हवाएं और सुंदर नजारे देखने निकल जाते हैं लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मौसम में ट्रैवल करना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे लोग छुट्टी मनाने और गर्मी की तपिश से कुछ पल की राहत पाने के लिए वाटर पार्क जाना पसंद करते हैं. यहां जाकर आपको यकीनन मजा तो बहुत आएगा लेकिन इसके साथ ही आपको कुछ न कुछ सावधानी बरतने की भी खास जरूरत है.

फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वाटर पार्क बेस्ट ऑप्शन है. यहां आप पूरी फैमिली एक साथ एंज्वॉय कर सकते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक यहां सबके लिए अलग अलग तरह के राइड्स मौजूद हैं. वहीं मौज मस्ती के चक्कर में अक्सर हम कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ जाता है. वाटर पार्क जाते वक्त आपको इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

1.सनस्क्रीन लगाना न भूलें

वाटर पार्क में स्विमिंग पूल से लेकर अधिकतर वाटर एक्टिविटीज खुली जगह में बनी होती है. जिस वजह से आप जितने भी घंटे वाटर पार्क में रहते हैं उतने समय के लिए आपकी स्किन धूप से सीधे संपर्क में रहती है. इससे आपको टैनिंग या फिर सनबर्न की समस्या हो सकती है. इसलिए वाटर पार्क जाने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

2.भूखे पेट न जाएं

वाटर पार्क में यकीनन आप परिवार या दोस्तों के साथ मौज मस्ती के लिए जाते हैं लेकिन इसके बीच अपने खानपान का भी खास ध्यान रखें. घर से बिना कुछ खाए बाहर निकलने की गलती न करें. इसके साथ ही वाटर पार्क में हर थोड़ी थोड़ी देर बाद कुछ न कुछ खाते पीते रहें. वहीं इस मौसम में हाइड्रेटेड रहना भी जरूरी होता है इसके लिए समय समय पर पानी या फिर कोई एनर्जी ड्रिंक भी आप पी सकते हैं.

3.ज्यादा खाना भी न खा लें

वाटर पार्क में कई ऐसे ऊंचे राइड्स हैं जिनमें आपको चक्कर भी आ सकते हैं, इसके साथ ही अगर भर पेट खाना खाकर जाते हैं तो आपको राइड्स के दौरान उल्टी भी हो सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप घर से पेट भर खाना खाकर निकलने की जगह थोड़ा लाइट ही खाकर वाटर पार्क जाएं.

4.दूसरे की चीजें इस्तेमाल न करें

मौज मस्ती के दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि आप किसी दूसरे इंसान की कोई भी चीज जैसे कि तौलिया, कपड़े का इस्तेमाल न करें. किसी और की चीजें इस्तेमाल करने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

5.छोटे बच्चों का खास ध्यान रखें

वाटर पार्क में बच्चे खूब मस्ती करते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनका खास ख्याल रखने की जरूरत है. बच्चों को अपने साथ ही रखें और समय समय पर उन्हें कुछ न कुछ खिलाते पिलाते रहें.

Related Articles

Back to top button