कानपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। बर्रा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक खाली प्लाट में क्षेत्रीय लोगों ने नरकंकाल देखे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किये। वहीं लोग किसी के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर में आज एक खाली प्लाट में नरकंकाल के अवशेषों को स्थानीय लोगों ने देखा। इससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया और पुलिस को सूचना स्थानीय लोगों के जरिये मिली। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को बुलाया गया। यह नरकंकाल काफी दिनों के लग रहे हैं और स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले ऐसा कुछ नहीं था। फिलहाल एफएसएल के साथ अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं और इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।