विदेश

क्या ट्रंप प्रशासन से हो रही एलन मस्क की छुट्टी? वजह राजनीतिक, कारोबारी या फिर नाराजगी

क्या ट्रंप प्रशासन से हो रही एलन मस्क की छुट्टी? वजह राजनीतिक, कारोबारी या फिर नाराजगी

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क. (फाइल फोटो)

अमेरिका में सरकारी नौकरियों से छंटनी, अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार और कई अन्य अहम मुद्दों पर प्रशासन के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. लोग खुलकर सड़क पर आ गए हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन बढ़ गए हैं. इस बीच खबर यह भी है कि ट्रंप की टीम से कारोबारी एलन मस्क को बाहर किया जा सकता है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ही इसका ऐलान कर दिया है. अब मस्क के ट्रंप की टीम छोड़ने के पीछे की वजहों पर लगातार कयास लगाए जाने लगे हैं, यह सवाल भी तलाशे जा रहे हैं कि इनके पीछे क्या कोई राजनीतिक वजह हो सकती है या फिर कारोबारी वजह. या फिर क्या मस्क राष्ट्रपति ट्रंप से खफा हो गए हैं

ट्रंप ने मस्क को लेकर क्या कहा

दुनिया के अमीरों में शुमार किए जाते हैं एलन मस्क. विश्व प्रसिद्ध टेस्ला, स्पेस एक्स और न्यूरालिंक जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने ट्रंप को चुनाव जितवाने में हर तरह से हरसंभव मदद की और फिर चुनाव में जीत मिलने के बाद ट्रंप प्रशासन में वह डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिसिएंशी (Doge) के प्रमुख बनाए गए.

ये भी पढ़ें

लेकिन दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के महज 2 महीने के अंदर ही ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से ऐलान कर सभी को चौंका दिया. ट्रंप ने कहा, “मैं मानता हूं कि एलन मस्क अद्भुत इंसान हैं, लेकिन मेरा मानना ये भी है कि उन्हें बड़ी कंपनी भी चलानी है और एक समय पर उन्हें वापस जाना ही होगा. वो भी यही चाहते हैं.”

हालांकि पर्दे के पीछे देखा जाए तो दावा यह भी किया जाता है कि राष्ट्रपति ट्रंप की पूरी कैबिनेट ही एलन मस्क के खिलाफ है. इसके अलावा अमेरिकी खर्चों में कटौती और सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने पर उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा भी भड़का है. नाराजगी यहां तक है कि टेस्ला कंपनी की कारें जलाई जा रही हैं.

विदाई की क्या बन रही वजह

ऐसे में अब अमेरिका के सियासी गलियारे में चर्चा ये है कि क्या एलन मस्क को कैबिनेट से बाहर निकाला जा रहा है या फिर मस्क अपने कारोबार में बढ़ते घाटा और कंपनी की बिगड़ती छवि के चलते सरकारी काम-काज छोड़ना चाहते हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी सरकार में मस्क को स्पेशल सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया है. उनका ये स्पेशल दर्जा 130 दिनों तक के लिए वैध है. मई के अंत तक उनका ये दर्जा भी खत्म हो जाएगा. इसीलिए मस्क ट्रंप की टीम से बाहर जा रहे हैं, हालांकि राष्ट्रपति चाहें तो एलन मस्क का कार्यकाल बढ़ा सकते हैं.

लेकिन वहां से मिल रही रिपोर्ट इस ओर तस्दीक करती है कि एलन मस्क अब खुद ट्रंप की टीम में ही नहीं रहना चाहते हैं. उनका लक्ष्य अपनी कंपनी टेस्ला, स्पेस एक्स और न्यूरालिंक को आगे बढ़ाना है.

ट्रंप-मस्क के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ कल शनिवार को अमेरिका में कई जगहों पर रैलियां निकाली गईं. इन प्रदर्शन का मकसद सरकारी कर्मचारियों की छंटनी, अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार समेत कई अन्य मुद्दों पर ट्रंप सरकार की नीतियों का विरोध करना था. अमेरिका के सभी 50 राज्यों के अलावा कनाडा और मैक्सिको में भी विरोध प्रदर्शन किए गए.

प्रदर्शनकारी हैंड्स ऑफ का नारा लगाते हुए भीड़ राष्ट्रपति ट्रंप और डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिसिएंशी (Doge) के निदेशक एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस नारे का मकसद प्रशासन को यह जताना था कि प्रदर्शनकारी नहीं चाहते कि उनके अधिकारों को नियंत्रित किया जाए.

Related Articles

Back to top button