विदेश

कौन है ये बच्चा? जिसने 3 हफ्ते पहले ही कर दी थी भूकंप की भविष्यवाणी

कौन है ये बच्चा? जिसने 3 हफ्ते पहले ही कर दी थी भूकंप की भविष्यवाणी

3 हफ्ते पहले ही कर दी थी भूकंप की भविष्यवाणी.

थाईलैंड और म्यांमार में शक्तिशाली भूकंप से बैंकॉक में कम से कम तीन लोगो की मौत हो गई, वहीं म्यांमार में आपातकाल लगा दिया गया है. थाईलैंड और म्यांमार में शुक्रवार दोपहर 7.7 तीव्रता का भूंकप आया, जिससे बैंकॉक में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत ढह गई और उसके मलबे में दबने से कम से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य के दबे रहने की आशंका है. वहीं, 90 अन्य लापता हैं.थाईलैंड के रक्षा मंत्री फुमथाम वेचायाचाई ने यह जानकारी दी.

ऐसा दावा किया जा रहा है कि अभिज्ञ आनंद ने 3 हफ्ते पहले ही इस भीषण भूकंप की भविष्यवाणी कर दी थी. अभिज्ञ के यूट्यूब चैनल पर 1 मार्च को अपलोड हुए इस वीडियो में दावा किया गया था कि अगले कुछ हफ्ते या फिर इस साल के मध्य में भीषण भूकंप तबाही मचाने वाला है. आइए जानते हैं कौन है ये शख्स, जिसने इस भूकंप की भविष्यवाणी पहले से ही कर दी थी.

कौन है अभिज्ञ आनंद?

अभिज्ञ 20 साल के हैं, और 11 साल से ही ज्योतिष विद्घा सीख रहे हैं. मूल रूप से कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले अभिज्ञ आनंद सबसे कम उम्र के ज्योतिषी हैं. उन्हें महज 7 साल की उम्र में पूरी भगवद गीत कंठस्थ हो गई थी. काफी कम अम्र से ही अभिज्ञ संस्कृत सीखने लगे थे, उन्होंने बताया कि इस काम के लिए उनकी मां ने उन्हें प्रेरित किया. अभिज्ञ वीडियो चैनल चलाते हैं, जिसमें सैकड़ों वीडियोज अपलोड हैं, जिसमें उन्होंने कई बड़ी भविष्यवाणी की है.

भूंकप की थी भविष्यवाणी

इस भूंकप की भी उन्होंने 3 हफ्ते पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी, इसके अलावा उन्होंने तारीख के साथ साथ जगहों के बारे में भी नक्शे के जरिए बताया था. टीवी 9 भारतवर्ष से एक्स्क्लूसिव बातचीत के दौरान अभिज्ञ ने बताया कि उन्हें इस मार्ग पर चलने के लिए भगवान कृष्ण ने गाइड किया. न उन्होंने संस्कृत और ज्योतिषी विद्या सीखी बल्कि अब वो 1200 बच्चों और 150 शोधकर्ताओं को अपने इंस्टिट्यूट प्राजना ज्योतिष के जरिए पढ़ा भी रहे हैं, जिसकी शरुआत 2018 में हुई थी. अभिज्ञ ने महज 12 साल में वास्तु शास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री ले ली थी.

पहले भी कर चुके हैं भविष्यवाणी

अभिज्ञ के चैनल के मुताबिक इनका दावा है कि इससे पहले भी कई भविष्यवाणी कर चुके हैं, जो सच साबित हुई है. इससे पहले 2020 में कोविड, 2022 में रूस यूक्रेन युद्ध, 2023 में हमास टेरर अटैक, 2024 में बांग्लादेश में होने वाले तख्तापलट के बारे में पहले ही अभिज्ञ बता चुके हैं.

Related Articles

Back to top button