
केदारनाथ यात्रा
Kedarnath Yatra: अक्षय तृतीया का पावन अवसर पर केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं. इसके साथ ही, यमुनोत्री और गंगोत्री के लिए यात्रा भी शुरू हो गई है. बता दें बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खुलने जा रहे हैं. केदारनाथ शिव भक्तों की सबसे पसंदीदा जगह कही जाती है. यहां आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता का शानदार नजारा देखने को मिलता है.
उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर की यात्रा करने का अनुभव बेहद खास होता है. यहां आकर भोले बाबा के दर्शन करने का सपना कई लोगों का होता है. लेकिन अगर आप पहली बार केदारनाथ की यात्रा करने जा रहे हैं तो कुछ सावधानियों के बारे में जानना जरूरी होगा. आइए जानते हैं कि किन-किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है.
कैसे पहुंचे केदारनाथ
आपतो बता दें कि केदारनाथ यात्रा सही मायने में हरिद्वार या ऋषिकेश से शुरू होती है. आप ट्रेन के जरिए हरिद्वार जा सकते हैं. यहां से आगे के जाने के लिए आप टैक्सी बुक कर सकते हैं या फिर बस से भी जा सकते हैं. हरिद्वार से सोनप्रयाग 235 किलोमाटर दूर है तो वहीं सोनप्रयाग से गौरीकुंड 5 किलोमाटर दूरी पर है. यहां आप सड़क मार्ग से टैक्सी या बस से पहुंच सकते हैं.
इसके आगे 16 किलोमीटर तक पैदल चलना होगा. चूंकि अब हवाई सेवा भी शुरू हो चुकी है तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट को बुक करवा सकते हैं. अगर आप चार धाम यात्रा के लिए जा रहे हैं तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें. रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php
5 से 6 दिन का समय
केदारनाथ जा रहे हैं तो कम से कम 5 से 6 दिन का समय लेकर चलें. रास्ते में आपको कई सारे होटल, धर्मशालाएं या फिर गेस्ट हाउस मिल जाएंगे. हालांकि, इन सब की बुकिंग पहले से ही करा लें. केदारनाथ में रूकने की खास सुविधाएं नहीं है. ऐसे में कोशिश करें कि रास्ते में ही रूक रूक कर यात्रा करें.
किन बातों का रखें ध्यान
रखें ये जरूरी सामान- केदारनाथ जाते समय आप अपने साथ टॉर्च, एक्स्ट्रा बैटरी, मोबाइल चार्जर, फर्स्ट एड किट और पानी बोतल जरूर रख लें. इसके अलावा, अपने साथ ठंड वाले कपड़े और रेनकोट भी साथ रखें.
मौसम को जानना जरूरी- केदारनाथ पहाड़ों की ऊंचाई में स्थित है, जिसके चलते यहां का मौसम बदलता रहता है. इसलिए अपनी यात्रा शुरू करने से पहले मौसम जरूर जांच लें.
रखें कैश- पहाड़ों में जा रहे हैं तो अपने साथ कैश जरूर रखें. कई बार यहां एटीएम काम नहीं करते तो कभी ऑनलाइन पेमेंट करनी मुश्किल हो जाती है.
इन सबके अलावा, अगर कोई डायबिटीज या फिर ब्लड प्रेशर का मरीज है तो अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार एक्सट्रा दवाई जरूर रखे ले.